हरियाणा के 12 विधायक बोस्टन रवाना
punjabkesari.in Sunday, Aug 03, 2025 - 08:08 PM (IST)

चंडीगढ़ : हरियाणा के 12 विधायक अमरीका के बोस्टन में होने वाले नैशनल कांफ्रैंस ऑफ स्टेट लैजिस्लेचर्स (एन.सी.एस.एल.) सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए रविवार को रवाना हो गए। यह सम्मेलन 4 अगस्त से 6 अगस्त तक चलेगा, जिसमें दुनियाभर के 6 हजार से अधिक विधायक शामिल होंगे। भारत की ओर से 130 विधायक आमंत्रित किए गए हैं, जिनमें अकेले हरियाणा से 12 विधायक हैं। ये सभी दिल्ली एयरपोर्ट से एक ही फ्लाइट में अमरीका के लिए रवाना हुए।सम्मेलन का आयोजन नैशनल लैजिस्लेचर्स कांफ्रैंस भारत के माध्यम से किया गया है, जिसका उद्देश्य है वैश्विक स्तर पर लोकतांत्रिक संवाद को बढ़ावा देना, विधायकों की क्षमता निर्माण करना और वैश्विक नीतियों को समझने का अवसर प्रदान करना।
इन मुद्दों पर होगी चर्चा
सम्मेलन में डिजीटल लोकतंत्र, साइबर सुरक्षा, मतदाता विश्वास,शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे मुद्दों पर गहन चर्चा की जाएगी। कांग्रेस के 7 विधायक इस दौरे में शामिल हैं, जिनमें थानेसर से अशोक अरोड़ा, मेवात से आफताब अहमद, रोहतक से भारत भूषण बत्रा, जगाधरी से अकरम खान, बरोदा से इंदूराज नरवाल, कैथल से आदित्य सुर्जेवाला और महम से बलराम डांगी शामिल हैं। वहीं भाजपा के 3 विधायक सोनीपत से निखिल मदान, रेवाड़ी से अनिल राव, पूंडरी से सतपाल जांबा, इनैलो से डबवाली के आदित्य देवीलाल और गन्नौर से निर्दलीय देवेंद्र कादियान भी गए हैं।हालांकि अमरीका जाने-आने का पूरा खर्च विधायकों को स्वयं वहन करना होगा। दिलचस्प बात यह है कि सभी 12 विधायक एक ही फ्लाइट से रवाना हुए और साथ में एयरपोर्ट पर समर्थकों के साथ फोटो सैशन भी हुआ। ये सभी विधायक सम्मेलन समाप्त होने के बाद 20 अगस्त को भारत लौटेंगे, जबकि हरियाणा विधानसभा का सत्र 22 अगस्त से शुरू होना है।