बापूधाम कॉलोनी के 114 घर किए सील
punjabkesari.in Monday, Apr 27, 2020 - 10:46 AM (IST)

चंडीगढ़ (संदीप) : विवेक मेहता के अगुवाई में नगर निगम के 8 सदस्यों की टीम रविवार सुबह बापूधाम पहुंची। टीम ने यहां कोरोना पॉजिटिव आए जी.एम.सी.एच. के सैनिटेशन वर्कर नरेंद्र के घर के पास स्थित दो उन करियाना दुकानों को बंद करवाया। जिनसे नरेंद्र और उसका परिवार रूटीन से सामान लेता है।
दुकानदार और उनके परिवार को क्वॉरेंटाइन किया गया। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग और पुलिस टीम ने यहां 114 घरों को सील करने का काम शुरू कर दिया है। वहीं नरेंद्र के पिता दिलीप के साथ हुक्का पीने वाले उनके साथियों की भी जांच की जा रही है। टीम दलीप से पूछताछ कर उसके संपर्क में आने वाले लोगों की लिस्ट तैयार कर रही है।