जोमैटो का अप्रैल-जून का शुद्ध घाटा आधा होकर 186 करोड़ रुपए पर

punjabkesari.in Tuesday, Aug 02, 2022 - 11:06 AM (IST)

नई दिल्लीः ऑनलाइन माध्यम से खाद्य वस्तुओं की डिलिवरी करने वाले मंच जोमैटो का एकीकृत शुद्ध घाटा चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में लगभग आधा होकर 186 करोड़ रुपए पर आ गया है। जोमैटो ने सोमवार को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बताया कि आमदनी बढ़ने की वजह से उसका घाटा कम हुआ है। कंपनी को इससे पिछले वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 360.7 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा हुआ था। 

कंपनी की परिचालन आय चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही के दौरान बढ़कर 1,582 करोड़ रुपए हो गई। एक साल पहले की इसी तिमाही में यह 916.6 करोड़ रुपए थी। हालांकि, कंपनी का कुल खर्च भी आलोच्य तिमाही में उछलकर 1,767.7 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 1,259.7 करोड़ रुपए था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News