Company Result: देश के सबसे बैंक का मुनाफा बढ़ा, प्रॉफिट में आई Vedanta

punjabkesari.in Saturday, Nov 09, 2024 - 11:17 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने चालू वित्त वर्ष 2024-25 की जुलाई-सितंबर की दूसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 19,782 करोड़ रुपए घोषित किया, जो कि पिछले वर्ष की इसी तिमाही से 23 प्रतिशत अधिक है। पिछले वर्ष इसी अवधि बैंक का लाभ 16,099 करोड़ रुपए था। 

एकल आधार पर, बैंक का शुद्ध लाभ 18,331 करोड़ रुपए रहा, जबकि एक साल पहले यह 14,330 करोड़ रुपए था। बैंक की कुल आय बढ़कर 1.29 लाख करोड़ रुपए हो गई, जबकि पिछले वर्ष यह 1.12 लाख करोड़ रुपए थी। तिमाही में बैंक का कुल खर्च 99,847 करोड़ रुपए हो गया।

डूबे कर्ज के लिए प्रावधान 1,814 करोड़ रुपए से बढ़कर 3,631 करोड़ रुपए हो गया। बैंक का सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) अनुपात 2.13 प्रतिशत है, जो जून में 2.21 प्रतिशत था। हाल ही में सी. एस. शेट्टी को एसबीआई का चेयरमैन नियुक्त किया गया है।

Vedanta 4,352 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट

खनन समूह वेदांता लिमिटेड (Vedanta ltd) ने चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर की दूसरी तिमाही में 4,352 करोड़ रुपए का एकीकृत शुद्ध लाभ दर्ज किया है। कंपनी ने शुक्रवार को सितंबर, 2024 तिमाही के वित्तीय नतीजों की सूचना शेयर बाजार को दी। कंपनी को एक साल पहले की समान अवधि में 1,783 करोड़ रुपए का एकीकृत शुद्ध घाटा हुआ था। आलोच्य तिमाही में वेदांता की एकीकृत आय घटकर 38,934 करोड़ रुपए रह गई जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 39,585 करोड़ रुपए थी। वेदांता रिसोर्सेज लिमिटेड की अनुषंगी वेदांता लिमिटेड का कारोबार भारत, दक्षिण अफ्रीका, नामीबिया, लाइबेरिया, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), दक्षिण कोरिया, ताइवान और जापान में फैला हुआ है। यह तेल एवं गैस, जस्ता, सीसा, चांदी, तांबा, लौह अयस्क, इस्पात, निकल, एल्यूमीनियम, बिजली क्षेत्र में कारोबार करती है। 

MRF का नेट प्रॉफिट घटा

टायर बनाने वाली कंपनी MRF का एकीकृत नेट प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर की दूसरी तिमाही में 19 प्रतिशत गिरकर 470.70 करोड़ रुपए रहा है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 586.60 करोड़ रुपए रहा था। एमआरएफ ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी परिचालन आय समीक्षाधीन तिमाही में 10 प्रतिशत बढ़कर 6,881.09 करोड़ रुपए रही है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 6,210.17 करोड़ रुपए थी। एकल आधार पर कंपनी का शुद्ध लाभ सितंबर तिमाही में 20 प्रतिशत घटकर 455.43 करोड़ रुपए रहा है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 571.93 करोड़ रुपए था। कंपनी की एकल आधार पर परिचालन आय सितंबर तिमाही में 11.1 प्रतिशत बढ़कर 6,760.37 करोड़ रुपए रही है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 6,087.56 करोड़ रुपए रही थी।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary