Zerodha से ट्रेडिंग करने वालों को लग सकता है बड़ा झटका, चार्ज लगाने की तैयारी में कंपनी

punjabkesari.in Saturday, Oct 04, 2025 - 05:16 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः ब्रोकरेज फर्म जेरोधा के जरिए ट्रेडिंग करने वालों को बड़ा झटका लग सकता है। जेरोधा के संस्थापक और सीईओ नितिन कामथ ने चेतावनी दी है कि हाल के नियामकीय बदलाव और बाजार की परिस्थितियों के चलते कंपनी को ब्रोकरेज हाउस को चार्ज लगाना पड़ सकता है। कामथ ने यह जानकारी अपने ब्लॉग पोस्ट में दी।

उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2026 की जून तिमाही में जेरोधा का ब्रोकरेज राजस्व पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले लगभग 40% गिर गया। इसका मुख्य कारण ऑप्शंस ट्रेडिंग पर नए नियम और बाजार गतिविधियों में कमी बताया गया है।

कामथ ने लिखा कि अगर परिस्थितियां सुधार नहीं होती हैं, तो जेरोधा को इक्विटी डिलीवरी ट्रेडों पर ब्रोकरेज चार्ज लागू करना पड़ सकता है। उन्होंने बताया कि अधिकांश प्रतिस्पर्धी पहले से ही डिलीवरी ट्रेडों पर शुल्क लेते हैं। जेरोधा ने अब तक अपने यूजर्स के लिए वर्षों से शून्य ब्रोकरेज शुल्क बनाए रखा है।

स्थिति कंपनी के नियंत्रण से बाहर

कामथ ने कहा कि कंपनी की आय पर प्रभाव बाजार साइकल, नियमों और अन्य बाहरी कारकों से पड़ता है। उन्होंने चेताया कि ऑप्शंस पर एसटीटी में वृद्धि और ऑप्शंस के एक्सपायरी पीरियड को दो हफ्ते करने जैसे बदलावों से कंपनी के लिए जोखिम बढ़ गया है।

किस बदलाव का पड़ा असर?

नितिन कामथ ने बताया कि पिछले साल जेरोधा के राजस्व और मुनाफे पर असर पड़ा, जिसका कारण था:

  • बीएसडीए (बेसिक सर्विसेज डीमैट अकाउंट) सीमा में वृद्धि
  • एक्सचेंज ट्रांजेक्शन शुल्क छूट का हटना
  • बाजार गतिविधियों में सामान्य गिरावट

कामथ ने कहा कि इन बदलावों का असर अक्टूबर 2024 से दिखना शुरू हुआ और जून 2026 की तिमाही में इसका असर राजस्व पर साफ दिखाई दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि जेरोधा की वर्तमान स्थिति कंपनी के नियंत्रण में नहीं है और बाजार की परिस्थितियां कंपनी की आय पर निर्णायक प्रभाव डालती हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News