युआन डिवैल्यूएशन पर अमेरीका का यू-टर्न, चीन को निगरानी सूची में डाला

Sunday, Apr 16, 2017 - 12:27 PM (IST)

वाशिंगटन : अमेरीका के ट्रम्प प्रशासन ने आधिकारिक तौर पर चीन को मुद्रा दर में हेरफेर करने वाले देश के रूप में चिन्हित करने से इंकार किया है। अमरीका के राष्ट्रपति के लिए यह एक और बड़ा यू-टर्न है। ट्रम्प ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान बार-बार इस मुद्दे को उठाया था और कहा था कि सत्ता में आने पर वह इस मुद्दे पर कार्रवाई करेंगे। हालांकि अमेरीका ने चीन को आधिकारिक तौर पर युआन मुद्रा दर में हेरफेर करने वाला देश तो नहीं ठहराया लेकिन निगरानी सूची में उसका नाम शामिल किया है। 

और भी कई देश हैं  शामिल 
चीन ने गत वर्ष जहां अपनी मुद्रा युआन की डिवैल्यूएशन की थी वहीं इसे फिर डिवैल्यूएट करने के बारे में भी कह चुका है। अमेरीका वित्त मंत्रालय का यह हालिया फैसला उन लगभग 6 मामलों में से एक है जिनमें ट्रम्प या उनका प्रशासन चुनावी वायदों से पीछे हटता दिखा है। अमरीकी वित्त मंत्रालय ने कांग्रेस को सौंपी अपनी छमाही रिपोर्ट में कहा कि उसने चीन, जर्मनी, जापान, कोरिया, स्विट्जरलैंड और ताइवान को मुद्रा विनिमय दर के मामले में निगरानी सूची वाले देशों में डाला है। चीन को मुद्रा दर में हेरफेर करने वाला देश घोषित नहीं करने के इस आधिकारिक कदम की उम्मीद पहले से ही की जा रही थी क्योंकि इस सप्ताह की शुरूआत में ट्रम्प ने ऐसा कहा था। मंत्रालय ने कहा कि चीन और जर्मनी दोनों को ही अमरीका के साथ व्यापार में उनकी भारी अधिशेष मात्रा को कम करने के लिए अधिक प्रयास करने चाहिएं। 

Advertising