हर पेमेंट पर मिलेगा Gold Coins, Paytm दे रहा सोने के सिक्के कमाने का मौका, जानिए पूरा प्रोसेस
punjabkesari.in Saturday, Sep 27, 2025 - 05:17 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः देश के सबसे बड़े डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म पेटीएम ने त्योहारों से पहले नया रिवॉर्ड प्रोग्राम ‘गोल्ड कॉइन्स’ लॉन्च किया है। इस योजना के तहत हर डिजिटल पेमेंट पर ग्राहकों को गोल्ड कॉइन्स मिलेंगे, जिन्हें बाद में डिजिटल गोल्ड में बदला जा सकेगा। पेटीएम ने बताया कि हर ट्रांजैक्शन पर ग्राहक को भुगतान की कुल राशि का 1% गोल्ड कॉइन्स मिलेगा। इसमें स्कैन एंड पे, ऑनलाइन शॉपिंग, रिचार्ज, बिल पेमेंट और मनी ट्रांसफर जैसी सभी सेवाएं शामिल हैं। 100 गोल्ड कॉइन्स = 1 रुपए का असली सोना होगा।
कंपनी का मानना है कि दशहरा, दिवाली और धनतेरस जैसे त्योहारों पर सोना खरीदने की परंपरा को देखते हुए यह योजना ग्राहकों को आकर्षित करेगी।
खास बात यह है कि क्रेडिट कार्ड और RuPay क्रेडिट कार्ड से किए गए UPI पेमेंट पर दोगुने गोल्ड कॉइन्स दिए जाएंगे। कंपनी का कहना है कि यह योजना न सिर्फ ग्राहकों को सोना कमाने का मौका देगी बल्कि आत्मनिर्भर भारत के विजन को भी मजबूत करेगी। पेटीएम का मानना है कि रोजमर्रा के डिजिटल पेमेंट को डिजिटल गोल्ड में बदलकर लोग अपनी बचत और निवेश को बढ़ा सकते हैं।
पेटीएम प्रवक्ता ने कहा कि सोना भारतीय संस्कृति और परंपरा का अहम हिस्सा है और अब हर लेन-देन को सोने में बदलना ग्राहकों को स्थायी मूल्य प्रदान करेगा।
पेटीएम गोल्ड कॉइन्स को असली सोने में कैसे बदलें?
यहा पेटीएम गोल्ड कॉइन्स को असली सोने में बदलने के तरीके बताए गए हैं:
- सबसे पहले, पेटीएम ऐप खोलें।
- होम स्क्रीन पर 'गोल्ड कॉइन्स' विजेट पर टैप करें।
- लेनदेन से कमाए गए अपने गोल्ड कॉइन का बैलेंस देखें।
- जब आपका बैलेंस 1,500 कॉइन्स तक पहुंच जाएगा, तो 'असली सोने में बदलें' का विकल्प दिखाई देगा।
- अपने गोल्ड कॉइन्स को डिजिटल गोल्ड में बदलने के लिए उस पर टैप करें।
- 100 गोल्ड कॉइन्स = 1 रुपए का डिजिटल गोल्ड।