घर खरीदने की सोच रहे हैं? इन बैंकों से मिलेगा सबसे सस्ता Home Loan

punjabkesari.in Wednesday, Feb 19, 2025 - 12:37 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः देशभर में घरों की मांग तेजी से बढ़ रही है और इसी के साथ होम लोन की डिमांड में भी इजाफा हो रहा है। अब घर खरीदार सिर्फ बड़े शहरों तक सीमित नहीं हैं, बल्कि छोटे शहरों में भी मकान खरीदने के लिए होम लोन ले रहे हैं। खास बात यह है कि डिमांड सिर्फ लो या मिड बजट तक नहीं, बल्कि हाई बजट सेगमेंट में भी तेजी देखी जा रही है। अगर आप भी अपने सपनों का घर खरीदने के लिए होम लोन लेने की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है। यहां हम आपको उन 5 बैंकों के बारे में बताएंगे जो सबसे कम ब्याज दरों पर होम लोन ऑफर कर रहे हैं।

सभी बैंकों ने सस्ता किया होम लोन

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा रेपो रेट में कटौती करने के बाद देश के तमाम बैंकों ने भी होम लोन की ब्याज दरें घटा दी हैं। हालांकि, होम लोन में आपके क्रेडिट स्कोर, रीपेमेंट हिस्ट्री, फाइनेंशियल स्टेटस जैसी चीजें काफी मायने रखती हैं। अगर आपका क्रेडिट स्कोर, रीपेमेंट हिस्ट्री और फाइनेंशियल स्टेटस अच्छा है तो बैंक बिना किसी अड़चन के आपको लोन दे देगा और अगर ऐसा नहीं है तो लोन मिलना काफी मुश्किल हो सकता है। 

आइए जानते हैं कि कौन-सा बैंक किस ब्याज दर पर होम लोन ऑफर कर रहा है....

  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 8.10 प्रतिशत की शुरुआती दर पर होम लोन दे रहा है।
  • बैंक ऑफ महाराष्ट्र भी 8.10 प्रतिशत की शुरुआती दरों से होम लोन ऑफर कर रहा है।
  • बैंक ऑफ बड़ौदा अपने ग्राहकों को 8.15 प्रतिशत की शुरुआती दरों से होम लोन मुहैया करा रहा है।
  • पंजाब नेशनल बैंक ग्राहकों को 8.15 प्रतिशत की शुरुआती दर पर होम लोन दे रहा है।
  • भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक 8.25 प्रतिशत की शुरुआती दर से होम लोन ले सकते हैं।

प्रोसेसिंग फीस 

बताते चलें कि बैंक होम लोन या किसी भी अन्य लोन के लिए प्रोसेसिंग फीस भी चार्ज करते हैं। अलग-अलग बैंक अपने-अपने हिसाब से प्रोसेसिंग फीस वसूलते हैं। जहां कुछ बैंक लोन अमाउंट पर प्रोसेसिंग फीस चार्ज करते हैं तो कुछ बैंक एक फिक्स रकम चार्ज करते हैं। हालांकि, कुछ बैंक ऐसे भी हैं जो होम लोन के लिए प्रोसेसिंग फीस चार्ज नहीं करते हैं। होम लोन पर और ज्यादा जानकारी के लिए आप अपने बैंक विजिट कर सकते हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News