11,12,13,14 जनवरी को रहेगी छुट्टी, लिस्ट देखकर निपटाए अपने जरूरी काम

punjabkesari.in Friday, Jan 10, 2025 - 01:30 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है तो उसे आज समय रहते निपटा लीजिए, क्यों कल से बैंकों में लंबी छुट्टियां रहने वाली हैं। 11 जनवरी से 15 जनवरी तक बैंक बंद रहेंगे। बता दें कि सभी राज्यों में बैंक की छुट्टियां एक जैसी नहीं होतीं। कुछ छुट्टियां पूरे देश में मान्य होती हैं, जबकि कुछ सिर्फ विशेष राज्यों में होती हैं। आरबीआई द्वारा जारी की गई छुट्टियों की लिस्ट के अनुसार जानिएं आने वाले दिनों कितने दिन बंद रहेंगे बैंक।

बैंकों की इन छुट्टियों को ध्यान में रखें ताकि आपको किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। हालांकि, छुट्टी के दौरान आप डिजिटल बैंकिंग सेवाओं और एटीएम का उपयोग कर सकते हैं।

जनवरी 2025 में बैंकों की छुट्टियों की पूरी लिस्ट

  • 11 जनवरी 2025 (शनिवार): महीने के दूसरे शनिवार के चलते पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
  • 12 जनवरी 2025 (रविवार): रविवार  के चलते देश भर में बैंक बंद रहेंगे।
  • 13 जनवरी 2025 (सोमवार): लोहड़ी के त्योहार के कारण पंजाब और आसपास के क्षेत्रों में बैंक बंद रहेंगे।
  • 14 जनवरी 2025 (मंगलवार): मकर संक्रांति और पोंगल के अवसर पर तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे।
  • 15 जनवरी 2025 (बुधवार): तिरुवल्लुवर दिवस, माघ बिहू और टुसू पूजा के कारण तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और असम में बैंक बंद रहेंगे।
  • 16 जनवरी (गुरुवार): उज्जवर तिरुनल के अवसर पर बैंक में छुट्टी होगी।
  • 19 जनवरी (रविवार): रविवार के चलते देश भर में बैंक बंद रहेंगे।
  • 23 जनवरी 2025 (गुरुवार): नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती के अवसर पर कुछ राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।
  • 25 जनवरी 2025 (शनिवार): महीने के चौथे शनिवार के चलते देश भर में बैंक बंद रहेंगे।
  • 26 जनवरी 2025 (रविवार): गणतंत्र दिवस पर पूरे देश में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
  • 30 जनवरी 2025 (गुरुवार): सिक्किम में सोनम लोसार के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे।
     

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News