येस बैंक ने एफडी पर ब्याज दरें बढ़ाई, वरिष्ठ नागरिकों को मिल रहा अतिरिक्त 0.75% ब्याज

Monday, Jun 20, 2022 - 04:19 PM (IST)

नई दिल्लीः आरबीआई द्वारा रेपो रेट बढ़ाए जाने के बाद कई बैंकों ने अब एफडी पर ब्याज दरें बढ़ाना शुरू कर दिया है। इसी फेहरिस्त में एक नया शामिल हुआ है येस बैंक। इसने 2 करोड़ रुपए से कम की एफडी पर ब्याज दरों को बढ़ा दिया है। नई दरें 18 जून से लागू हो गई हैं। हालांकि, ये बढ़ोतरी 1 से 10 साल तक की मेच्योरिटी वाली एफडी पर की गई है। अब 7 से 10 दिन की एफडी पर बैंक 3.25 फीसदी से 6.50 फीसदी का ब्याज दे रहा है। हालांकि, वरिष्ठ नागरिकों को 3.75 से 7.25 फीसदी तक का ब्याज मिलेगा।

ब्याज दरों का विवरण
बैंक 7 से 14 दिन की मेच्योरिटी वाली एफडी पर 3.25 फीसदी ब्याज दे रहा है। इसके बाद 15 से 45 दिन वाली एफडी पर 3.50 फीसदी, 46 से 90 दिन वाली एफडी पर 4.00 फीसदी और 3 से 6 महीने से कम की जमा वाली एफडी पर 4.50 फीसदी ब्याज दे रहा है। इसके बाद 6 से 9 महीने में मेच्योर होने वाली जमाराशियों पर 4.75 फीसदी का ब्याज मिल रहा है। 9 महीने से 1 साल से कम की अवधि वाली एफडी पर बैंक 5.00 फीसदी ब्याज दे रहा है। इनमें से कोई भी ब्याज दर चेंज नहीं हुई है।

बदली ब्याज दरें
बैंक ने 1 साल से 18 महीने से कम वाली एफडी पर ब्याज दर 5.75 फीसदी बढ़ाकर 6.00 फीसदी कर दी है। 18 महीने से 3 साल से कम की मेच्योरिटी अवधि वाली एफडी पर बैंक 6.50 फीसदी की दर से ब्याज देगा। इसमें 0.50 फीसदी की वृद्धि की गई है। इसके बाद 3 से 10 साल की जमा अवधि वाली एफडी पर भी बैंक 6.50 फीसदी की दर से ही ब्याज देगा।

वरिष्ठ नागरिकों को अतिरिक्त ब्याज
60 या उससे अधिक आयुवर्ग के नागरिकों के लिए बैंक 7 दिन से 3 साल से कम वाली एफडी पर अतिरिक्त 0.50 फीसदी ब्याज दे रहा है। वहीं, 3-10 साल वाली एफडी पर बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 0.75 अधिक ब्याज ब्याज दे रहा है। 

jyoti choudhary

Advertising