हांगकांग के शेयर बाजार में लिस्ट होगी Xiaomi, बनेगी 100 अरब डॉलर की कंपनी

Thursday, May 03, 2018 - 02:07 PM (IST)

नई दिल्‍लीः चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी जल्द ही हांगकांग के स्‍टॉक एक्‍सचेंज में लिस्ट होने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने हांगकांग में आईपीओ लाने का आवेदन किया है। शाओमी का यह आईपीओ साल 2014 में अलीबाबा ग्रुप के आईपीओ के बाद सबसे बड़ा होगा।

जून के अंत तक आएगा IPO
शेयर बाजार में लिस्टिंग से कंपनी की वैल्युएशन 100 अरब डॉलर तक पहुंच जाने की उम्‍मीद है। माना जा रहा है कि शाओमी का आईपीओ जून के अंत तक आएगा। बता दें कि अलीबाबा ने 2014 में आईपीओ के जरिए 21.8 अरब डॉलर जुटाए थे। कंपनी ने कहा है कि उसकी 2017 में आय 67.5 फीसदी बढ़ी। कंपनी को 2017 में 1.18 लाख करोड़ की आय हुई थी। हालांकि 2017 में कंपनी को 45.5 हजार करोड़ रुपए का घाटा हुआ था। शाओमी के फोन भारत में बहुत ही लोकप्रिय हैं।

Supreet Kaur

Advertising