ATM Cash Withdrawal Rules: महंगा हो जाएगा एटीएम से कैश निकालना, RBI ने दी मंजूरी, जानें कितना लगेगा अतिरिक्त चार्ज

punjabkesari.in Friday, Mar 28, 2025 - 05:41 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंकों को 1 मई 2025 से एटीएम से नकद निकासी पर शुल्क बढ़ाने की अनुमति दी है। अब मुफ्त मासिक लेनदेन की सीमा पार करने के बाद ग्राहकों को हर निकासी पर अधिकतम ₹23 शुल्क देना होगा, जो पहले ₹21 था।

क्या हैं नए नियम?

ग्राहक अपने बैंक के एटीएम से हर महीने 5 मुफ्त लेनदेन कर सकते हैं। इसमें वित्तीय (कैश निकासी) और गैर-वित्तीय (बैलेंस चेक, मिनी स्टेटमेंट आदि) दोनों प्रकार के लेनदेन शामिल हैं।

अन्य बैंकों के एटीएम से भी ग्राहक मुफ्त लेनदेन कर सकते हैं:

  • मेट्रो शहरों में 3 मुफ्त लेनदेन
  • गैर-मेट्रो शहरों में 5 मुफ्त लेनदेन

फ्री ट्रांजैक्शन लिमिट खत्म होने के बाद प्रत्येक नकद निकासी पर ₹23 शुल्क लगेगा।

पहले कितना था शुल्क?

वर्तमान में ग्राहकों से ₹21 प्रति ट्रांजैक्शन शुल्क लिया जाता है, जब वे अपनी मुफ्त लेनदेन सीमा पार कर लेते हैं। अब इसे बढ़ाकर ₹23 किया जा रहा है।

कैश रिसाइक्लर मशीनों पर भी लागू होंगे नियम

आरबीआई ने यह भी स्पष्ट किया कि यह नया शुल्क कैश रिसाइक्लर मशीनों (CRM) से नकद निकासी पर भी लागू होगा। हालांकि, कैश जमा करने वाले लेनदेन इससे प्रभावित नहीं होंगे।

आरबीआई ने क्यों लिया यह फैसला ?

बैंकों के लिए एटीएम का संचालन महंगा हो रहा है, जिसमें मशीनों की सुरक्षा, रखरखाव और नकदी प्रबंधन की लागत शामिल है। इस बढ़ती लागत को देखते हुए आरबीआई ने शुल्क बढ़ाने की अनुमति दी है।

ग्राहकों के लिए सलाह

  • फ्री ट्रांजैक्शन लिमिट को समझें और कोशिश करें कि अतिरिक्त शुल्क से बचा जाए।
  • डिजिटल पेमेंट का अधिक इस्तेमाल करें ताकि नकद निकासी कम करनी पड़े।
  • अपने बैंक के एटीएम का अधिक इस्तेमाल करें, क्योंकि अन्य बैंकों के एटीएम पर फ्री ट्रांजैक्शन लिमिट जल्दी खत्म हो सकती है।

  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News