Wipro ने बदला अपना Logo, जानिए क्या है खास?

punjabkesari.in Wednesday, May 03, 2017 - 01:04 PM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय सॉफ्टवेयर कंपनी विप्रो ने अपना 'लोगो' बदल लिया है। कंपनी ने अपने लोगो में कई कलर वाले सनफ्लॉवर को हटाकर डॉट्स शामिल किए हैं। सभी डॉट्स एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं। कंपनी की माने तो ये उनके क्लाइंट्स के काम करने का तरीका बताता है।
PunjabKesari1945 में हुई थी कंपनी की शुरुआत
विप्रो ने कहा कि ब्रांड की नई पहचान के साथ कंपनी अपने क्लाइंट्स के लिए विश्विसनीय डिजिटल प्लेटफॉर्म के रूप में उभरी है। विप्रो के चैयरमैन अजीम प्रेमजी ने कहा, "हमारे ब्रांड की पहचान इससे है कि हम अपने क्लाइंट्स के लिए क्या करते हैं और उसके क्या मायने हैं।" बता दें कि विप्रो की शुरूआत 1945 में महाराष्ट्र के अमलनेर में पश्चिमी भारत के वेजिटेबल प्रोडक्ट के तौर पर हुई थी। 1981 में कंपनी आई.टी. के बिजनेस में उतरी और 1985 में स्वदेशी कंप्यूटर के डिस्ट्रीब्यूशन में नंबर वन बन गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News