प्रेमजी इनवेस्ट की कमान संभालेंगे टीके कुरियन, विप्रो को कहेंगे अलविदा

punjabkesari.in Friday, Jan 27, 2017 - 03:30 PM (IST)

नई दिल्ली: सॉफ्टवेयर दिग्गज विप्रो के उपाध्यक्ष टी. के. कूरियन 1 फरवरी को प्रेमजी इनवेस्ट में शामिल होंगे। इससे एक दिन पहले ही वे विप्रो से 31 जनवरी को सेवानिवृत्त होंगे। निजी इक्विटी फर्म के अध्यक्ष अजीम प्रेमजी ने यह जानकारी दी। प्रेमजी ने कहा, "मुझे कूरियन को प्रेमजी इनवेस्ट के प्रबंध भागीदार और मुख्य निवेश अधिकारी (सीआईओ) बनाने की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। स्टार्टअप्स, उद्यमों और वित्तीय कौशल के दशकों के अनुभव के बाद टी. के. कूरियन को हमारे निवेश फर्म को नई उंचाईयों पर ले जाने के लिए नियुक्त किया गया है।"

कूरियन इस फर्म में प्रकाश पार्थसारथी की जगह लेंगे, जिन्होंने अपनी उद्यमशीलता की आकांक्षाओं को आगे बढ़ाने का फैसला किया है। प्रेमजी ने उन्हें याद करते हुए कहा कि प्रकाश ने स्थापना के बाद पहले सीआईओ के रूप में एक उत्कृष्ट संगठन बनाया है और अपने पीछे निष्ठा और भरोसे के साथ एक दशकों से अधिक का ट्रैक रिकार्ड छोड़ा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News