Wipro के मुनाफे में 7.2% बढ़ौतरी, किया यह एेलान

punjabkesari.in Tuesday, Apr 25, 2017 - 05:01 PM (IST)

नई दिल्लीः वित्त वर्ष 2017 की चौथी तिमाही में विप्रो का मुनाफा 7.2 फीसदी बढ़कर 2267 करोड़ रुपए हो गया है। वित्त वर्ष 2017 की तीसरी तिमाही में विप्रो का मुनाफा 2115 करोड़ रुपए रहा था। विप्रो ने 1 शेयर पर 1 बोनस शेयर का एेलान किया है।

वित्त वर्ष 2017 की चौथी तिमाही में विप्रो के आई.टी. सर्विसेज की आय 1.6 फीसदी बढ़कर 13402 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2017 की तीसरी तिमाही में विप्रो के आई.टी. सर्विसेज की आय 13196 करोड़ रुपए रही थी।

तिमाही दर तिमाही आधार पर जनवरी-मार्च तिमाही में विप्रो के आई.टी. सर्विसेज का एबिट 2415 करोड़ रुपए से बढ़कर 2527 करोड़ रुपए रहा है। तिमाही आधार पर जनवरी-मार्च तिमाही में विप्रो के आई.टी. सर्विसेज का एबिट मार्जिन 18.3 फीसदी से बढ़कर 18.86 फीसदी रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News