एक छोटी सी चॉल में बीता जिसका बचपन, आज बन चुका है इतना बड़ा बिजनेसमैन

punjabkesari.in Thursday, Jun 23, 2016 - 10:13 PM (IST)

अहमदाबाद : गौतम अडानी, एक ऐसे बिजनेसमैन जोकि देश में 11वें नंबर पर हैं। यह सफल बिजनेसमैन और इसका परिवार आज भी अपने संघर्ष के दिनों को नहीं भूला है। अडानी का बचपन अहमदाबाद की चॉल मेंं गुजरा। 24 जून को अडानी का जन्मदिन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी माने जाते अडानी मूलत: गुजरात के थराद के हैं। गौतम अडानी का बिजनेस विदेशों तक फैला हुआ है। 
 
 
चॉल में बीता भाई-बहनों संग बचपन
गौतम अडानी छह भाई-बहन हैं। उनके पिता शांतिलाल अडानी जब थराद से अहमदाबाद शिफ्ट हुए थे, तब वे पोल इलाके की शेठ की चॉल में रहते थे। इस छोटी सी चॉल में अडानी 12 वर्ष की उम्र तक रहे। अडानी अब भी यहां चॉल और इस इलाके में रहने वाले लोगों से मिलने आते हैं। साथ ही इलाकावासियों की मदद के लिए तैयार रहते हैं। 
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News