मिले-जुले रुख के बीच चना और काबुली चना मजबूत

punjabkesari.in Sunday, Dec 11, 2016 - 02:32 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली के थोक दाल दलहन बाजार में बीते सप्ताह कारोबार का मिला जुला रुख दिखाई दिया। फुटकर विक्रेताआें की मांग में आई तेजी के बीच तैयार स्टॉक की कमी की वजह से सटोरिया लिवाली के कारण बीते सप्ताह थोक दलहन बाजार में चना और काबुली चना की कीमतों में 800 रुपए प्रति क्विंटल तक की तेजी आई। हालांकि, पर्याप्त स्टॉक के मुकाबले मांग कमजोर रहने से अरहर, उड़द और मसूर दाल की कीमतों में गिरावट आई।  

बाजार सूत्रों ने कहा कि आपूर्ति में गिरावट के कारण बाजार में तैयार स्टॉक की कमी के बीच सटोरिया लिवाली के उभरने से चना और काबुली चना की कीमतों में तेजी आई। सरकार ने कहा कि इस बीच घरेलू मांग को पूरा करने के लिए चालू वित्त वर्ष के अप्रैल से अक्तूबर की अवधि में भारत ने 27.48 लाख टन दलहनों का आयात किया है। सरकार द्वारा कालेधन पर अंकुश लगाने के प्रयासों के तहत 500 रुपए और 1,000 रुपए के नोटों को चलन से बाहर करने के कदम के बाद बाजार में नकदी की मौजूदा समस्या उत्पन्न होने के कारण कारोबार का आकार बेहद कम रहा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News