बीते 3 महीने में पहली बार थोक महंगाई दर में बढ़ौतरी, नवंबर में 0.58 फीसदी रही

punjabkesari.in Monday, Dec 16, 2019 - 12:58 PM (IST)

नई दिल्लीः थोक मूल्य सूचकांक के आधार पर नवंबर 2019 में थोक महंगाई दर बढ़कर 0.58 फीसदी पर रही जो बीते अक्टूबर में 0.16 फीसदी, सितंबर में 0.33 फीसदी और अगस्त में 1.17 फीसदी थी। बीते तीन महीने में पहली बार इजाफा हुआ है। सालाना आधार पर तुलना करें तो पिछले साल नवंबर 2018 में थोक महंगाई दर 4.47 फीसदी थी।
PunjabKesari
सरकार ने जारी किए आंकड़े
कॉमर्स और इंडस्ट्री मिनिस्ट्री की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, नवंबर में खाद्य पदार्थों की कीमतें 11 फीसदी की रफ्तार से बढ़ीं, जबकि एक महीने पहले यह दर 9.80 दर्ज हुई थी। हालांकि, गैर-खाद्य वस्तुओं की महंगाई दर में कमी आई है। यह अक्टूबर में 2.35 फीसदी के मुकाबले नवंबर में घटकर 1.93 फीसदी रह गई।
PunjabKesari
सब्जियों की थोक महंगाई बढ़ी
सब्जियों की थोक महंगाई 38.91 फीसदी से बढ़कर 45.,32 फीसदी हो गई। वहीं दालों की थोक महंगाई 16.57 फीसदी से बढ़कर 16.59 फीसदी हो गई। महीने दर महीने आधार पर नवंबर में सब्जियों की थोक महंगाई दर 38.91 फीसदी से बढ़कर 45.32 फीसदी रही है। नवंबर में अंडे, मांस और मछली की थोक महंगाई दर 7.61 फीसदी से बढ़कर 8.15 फीसदी रही है। दालों की थोक महंगाई दर 16.57 फीसदी से बढ़कर 16.59 फीसदी रही है। नवंबर में आलू की थोक महंगाई दर -19.60 फीसदी से बढ़कर -8.51 फीसदी रही है। महीने दर महीने आधार पर नवंबर में प्याज की थोक महंगाई दर 119.84 फीसदी से बढ़कर 172.30 फीसदी रही है। मैन्युफैक्चरिंग गुड्स महंगाई दर में कोई परिवर्तन नहीं दर्ज किया गया है, वो अभी भी -0.84 फीसदी पर है। फ्यूल और पावर सेक्टर में थोक महंगाई दर -8.27 फीसदी से बढ़कर 7.32 फीसदी हो गई है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News