WPI Inflation: खुदरा के बाद थोक महंगाई दर में आई गिरावट, नवंबर में 1.89% रही होलसेल इंफ्लेशन

punjabkesari.in Monday, Dec 16, 2024 - 12:25 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः खुदरा महंगाई दर के बाद नवंबर महीने में थोक आधारित महंगाई दर में भी गिरावट आई है। नवंबर 2024 में थोक महंगाई दर घटकर तीन महीने के निचले लेवल 1.89 फीसदी रही है जो अक्टूबर 2024 में 2.36 फीसदी रही थी। बीते साल नवंबर 2023 में थोक आधारित महंगाई दर 0.39 फीसदी रही थी।

खाद्य महंगाई दर में आई कमी 

वाणिज्य मंत्रालय ने थोक मूल्य आधारित महंगाई दर का आंकड़ा जारी किया है। इस डेटा के मुताबिक नवंबर महीने में होलसेल महंगाई दर घटकर 1.89 फीसदी पर आ गई है। खाद्य वस्तुओं की कीमतों में बढ़ोतरी की रफ्तार के धीमे पड़ने के चलते होलसेल महंगाई दर में गिरावट आई है। खाद्य महंगाई दर नवंबर महीने में 8.92 फीसदी रही है जो कि अक्टूबर 2024 में 11.6 फीसदी रही थी। सब्जियों की कीमतों की महंगाई दर 28.57 फीसदी के दर से बढ़ी है जो कि अक्टूबर में 63 फीसदी के दर से बढ़ी थी। अनाज की कीमत नवंबर महीने में 7.81 फीसदी के दर से बढ़ी है जो अक्टूबर में 7.9 फीसदी के दर से बढ़ी थी।

आलू और अंडे के बढ़े दाम  

नवंबर महीने में आलू की महंगाई दर 82.79 फीसदी रही है जो अक्टूबर में 78.73 फीसदी के दर से बढ़ी थी। प्याज की महंगाई दर नवंबर में घटकर 2.85 फीसदी पर आ गई है जो अक्टूबर में 39.25 फीसदी रही थी। अंडे, मीट और मछली की महंगाई नवंबर में 3.16 फीसदी के दर से बढ़ी है जो अक्टूबर में -0.52 फीसदी के दर से बढ़ी थी। फलों की महंगाई दर में कमी आई है। नवंबर में ये 8.41 फीसदी रही है जो कि अक्टूबर में 13.55 फीसदी रही थी।

खुदरा महंगाई दर में भी आई कमी 

पिछले हफ्ते खुदरा महंगाई दर के आंकड़े घोषित हुए थे। नवंबर में खुदरा महंगाई दर घटकर 5.48 फीसदी पर आ गई है जो अक्टूबर में 6.21 फीसदी रही थी। खाद्य महंगाई दर में भी कमी आई है। बेहतर खरीफ फसलों के उत्पादन और बाजार में साग-सब्जियों की आवक के बढ़ने के चलते महंगाई में कमी आ रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News