कब है दिवाली Muhurat Trading, नोट कर लें टाइमिंग, क्या है मुहूर्त ट्रेडिंग का इतिहास?

punjabkesari.in Tuesday, Oct 29, 2024 - 11:05 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः अगर आप शेयर बाजार में निवेश करते हैं, तो आपके लिए ये खबर काम की साबित हो सकती है। दिवाली के दिन विशेष मुहूर्त ट्रेडिंग का आयोजन होता है। इस बार दिवाली 31 अक्टूबर को मनाई जाएगी लेकिन मुहूर्त ट्रेडिंग 1 नवंबर को होगी। आइए जानते हैं इसकी वजह क्या है।

मुहूर्त ट्रेडिंग का समय

NSE और BSE ने मुहूर्त ट्रेडिंग के संबंधित सर्कुलर जारी कर दिए हैं। सर्कुलर के मुताबिक इस बार शेयर बाजार में मुहूर्त ट्रेडिंग 1 नवंबर को होगी। हालांकि, दिवाली गुरुवार 31 अक्टूबर को मनाई जाएगी। दिवाली के चलते शेयर बाजार सामान्य ट्रेडिंग के लिए बंद रहेंगे लेकिन एक घंटे का विशेष ट्रेडिंग सत्र शाम को आयोजित किया जाएगा। सामान्य ट्रेडिंग सत्र शाम 6 बजे से 7 बजे तक चलेगा और ट्रेडिंग में बदलाव (ट्रेड मॉडिफिकेशन) का समय शाम 7:10 बजे तक होगा। बाजार की प्री ओपनिंग सेशन शाम 5:45 मिनट से 6:45 मिनट तक रहेगी इसके बाद के समय अवधि में सामान्य कारोबार की तरह ही चलता रहेगा।

क्या है कारण?

दरअसल, इस बार दिवाली को लेकर कई तरह की कंफ्यूजन है लेकिन देश में दिवाली का त्योहार इस बार 31 अक्टूबर को मनाया जा रहा है। वहीं, शेयर बाजार में दिवाली की छुट्टी इस बार 1 नवंबर को है और इसी दिन शाम को मुहूर्त ट्रेडिंग भी है। हालांकि, NSE के मुताबिक, त्योहार और अन्य कारणों के चलते छुट्टियों में बदलाव हो सकता है।

बीएसई ने भी अपनी वेबसाइट पर जानकारी दी है कि 1 नवंबर को स्पेशल मुहूर्त ट्रेडिंग आयोजित की जाएगी। हालांकि, समय के बारे में अभी तक आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है।

मुहूर्त ट्रेडिंग क्यों है महत्वपूर्ण

दिवाली के दिन मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान निवेशक अपने ऐसे स्टॉक्स में निवेश करते हैं जो उन्हें शुभ और प्रॉफिटेबल लगते हैं। उनका मानना है मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान ऐसे स्टॉक्स में पैसा लगाने से समृद्धि और धन आता है। इस दिन से निवेशक अपने नए साल की शुरुआत करते हैं। मुहुर्त ट्रेडिंग को नए वर्ष 2081 के प्रारंभ के तौर पर माना जाता है. इसे बहुत ही शुभ माना जाता है।

मुहूर्त ट्रेडिंग इतिहास

मुहूर्त ट्रेडिंग का इतिहास उठाकर देखें तो यह बहुत लंबे समय से भारत के शेयर बाजार में होते हुए आ रहा है। ऐतिहासिक तौर पर देखा जाए तो Bombay Stock Exchange अर्थात BSE पर सबसे पहली मुहूर्त ट्रेडिंग आयोजित की गई थी, जो सन 1957 में हुआ था। वहीं एनएसई (NSE–National Stock Exchange of India ) पर मुहूर्त ट्रेडिंग की शुरुआत सन 1992 से हुई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News