गेहूं उत्पादन पिछले साल के स्तर पर बना रह सकता है

Saturday, Mar 17, 2018 - 09:51 AM (IST)

नई दिल्लीः सरकार फसल वर्ष 2017-18 के लिए गेहूं उत्पादन अनुमान को संशोधित कर सकती है जहां कृषि सचिव एस.के. पटनायक ने कहा कि बेहतर उपज के कारण उत्पादन 9 करोड़ 85.1 लाख टन के पिछले साल के रिकॉर्ड स्तर के आसपास रह सकता है।

पिछले महीने कृषि मंत्रालय ने गेहूं खेती के रकबे में 4 प्रतिशत की गिरावट आने के कारण अपने दूसरे अग्रिम अनुमान में जून में समाप्त होने वाले चालू फसल वर्ष में गेहूं उत्पादन 1.42  प्रतिशत कम यानी 9 करोड़ 71.1 लाख टन रहने का अनुमान व्यक्त किया था।  आज से शुरू हुए 3 दिवसीय कृषि उन्नति मेले के मौके पर पटनायक ने कहा कि फसल की स्थिति बेहतर है तथा पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में उपज बेहतर रहने की उम्मीद है।

Punjab Kesari

Advertising