पंजाब में गेहूं उत्पादन ने तोड़ा रिकॉर्ड, खरीद लक्ष्य से आगे निकली सरकारी खरीद
punjabkesari.in Friday, May 16, 2025 - 02:50 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः 2025-26 में पंजाब में गेहूं का रिकॉर्ड स्तर पर बंपर उत्पादन दर्ज किया गया है। राज्य में इस बार कुल 188 लाख मीट्रिक टन गेहूं उत्पादन हुआ है, जो कि पिछले वर्ष के 179.82 लाख मीट्रिक टन के मुकाबले 8.18 लाख मीट्रिक टन अधिक है। सरकारी अधिकारियों के अनुसार, इस वर्ष गेहूं खरीद का भी 124 लाख मीट्रिक टन का लक्ष्य रखा गया था, जिसे पीछे छोड़ते हुए अब तक 130 लाख मीट्रिक टन से अधिक की खरीद हो चुकी है।
15 मई से पंजाब की मंडियों में सरकारी खरीद बंद कर दी गई है। अधिकारियों ने बताया कि इस बार कई किसानों ने बेहतर कीमत की उम्मीद में अपनी फसल को घरों में स्टोर करना पसंद किया। यही कारण है कि प्राइवेट खरीद एजेंसियों ने इस वर्ष गेहूं खरीद में विशेष रुचि दिखाई है।
मुख्य बिंदु
- गेहूं उत्पादन में 4.5% की बढ़त
- लक्ष्य से 6 लाख मीट्रिक टन अधिक खरीद
- सरकारी खरीद 15 मई से बंद
- निजी एजेंसियों की खरीद में बढ़ोतरी
- किसान बेहतर भाव के लिए कर रहे हैं भंडारण
विशेषज्ञों का मानना है कि आगामी हफ्तों में खुले बाजार में गेहूं की कीमतों में हलचल देखी जा सकती है, खासकर जब बड़ी मात्रा में स्टॉक धीरे-धीरे बाजार में आएगा।