वित्तीय उत्पादों की विस्तृत पहुंच के लिये भारत में साझेदारों के साथ काम कर रही WhatsApp

punjabkesari.in Thursday, Jul 23, 2020 - 02:57 PM (IST)

नयी दिल्ली: संदेश भेजने की सुविधा देने वाली कंपनी व्हाट्सऐप बीमा, सूक्ष्म ऋण और पेंशन जैसे उत्पादों तक लोगों की पहुंच आसान बनाने के लिये भारत में बैंकों व वित्तीय संस्थानों जैसे भागीदारों के साथ काम करेगी। कंपनी के भारत प्रमुख अभिजीत बोस ने‘ग्लोबल फिनटेक फेस्ट’ में कहा कि कंपनी वित्तीय उत्पादों के वितरण से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिये संभावित समाधानों का परीक्षण करने के लिये विभिन्न नयी पहलों का भी समर्थन करेगी।

बोस ने कहा कि फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी बैंकिंग भागीदारों के साथ उनकी डिजिटल उपस्थिति को बेहतर बनाने तथा देश के विभिन्न खंडों व भौगोलिक क्षेत्रों में वित्तीय पहुंच की गति तेज करने के लिये एक साल से अधिक समय से काम कर रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘अब हम अधिक बैंकों के साथ काम करना चाहते हैं ... इस वर्ष में बैंकिंग सेवाओं को सरल बनाने और विस्तार करने में मदद करने, विशेष रूप से ग्रामीण और निम्न आय वर्गों में विस्तृत बनाने में... हम अन्य उत्पादों के लिये अपने प्रयोगों का विस्तार करने का लक्ष्य रखते हैं।’’बोस ने कहा कि अगले 2-3 वर्षों में सामूहिक उद्देश्य असंगठित अनौपचारिक अर्थव्यवस्था में कम मजदूरी वाले श्रमिकों को आसानी से तीन उत्पादों - बीमा, सूक्ष्म ऋण और पेंशन तक पहुंच बनाने में मदद करने में सक्षम होना है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

rajesh kumar

Recommended News

Related News