निफ्टी में साप्ताहिक बढ़त, सेंसेक्स में मामूली गिरावट

Sunday, Sep 20, 2020 - 12:37 PM (IST)

मुंबईः दिग्गज कंपनियों में मूनाफावसूली के बीच बीते सप्ताह सेंसेक्स में करीब नौ अंक की मामूली गिरावट रही जबकि निफ्टी 40 अंक की बढ़त में रहा। वहीं, मझौली और छोटी कंपनियों में जबरदस्त लिवाली देखी गई। घरेलू शेयर बाजार पर वृहद आर्थिक आँकड़ों और विदेशी बाजारों की हलचलों का भी असर दिखा। आने वाले सप्ताह में भी निवेशकों की नजर वैश्विक गतिविधियों पर रहेगी। 

बीते सप्ताह बीएसई का सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सोमवार, गुरुवार और शुक्रवार को गिरावट में तथा शेष दो दिन बढ़त में रहा। सेंसेक्स में 8.73 अंक की साप्ताहिक गिरावट रही और अंतिम कारोबारी दिवस शुक्रवार को यह 38,845.82 अंक पर बंद हुआ। इस दौरान निफ्टी 40.50 अंक यानी 0.35 प्रतिशत चढ़कर 11,504.95 अंक पर पहुंच गया। समीक्षाधीन सप्ताह में बीएसई का मिडकैप 388.18 अंक यानी 2.65 प्रतिशत चढ़कर 15,047.80 अंक पर और स्मॉलकैप 741.71 अंक यानी 5.09 प्रतिशत उछलकर 15,299.98 अंक पर बंद हुआ। 

jyoti choudhary

Advertising