इस त्योहार पर पहनें खादी के बने जूते, जानें क्या है इनकी कीमत
punjabkesari.in Wednesday, Oct 21, 2020 - 05:37 PM (IST)

नई दिल्ली: खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) ने बुधवार को खादी कपड़े के फुटवियर पेश किया। केंद्रीय एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम) मंत्री नितिन गडकरी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जूते पेश करते हुए कहा कि प्रत्येक जोड़ी के जूते और सैंडल की कीमत 1,100 रुपये से 3,300 रुपये के बीच है। शुरुआत में महिला फुटवियर के लिये 15 डिजाइन और पुरुष फुटवियर के लिये 10 डिजाइन पेश किये गये हैं।
देश में पहली बार खादी फैब्रिक से बने जूतों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लॉन्च किया। खादी उपयोग बढ़े ये हमारे प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी का आग्रह है, हमारी जरूरत की वस्तुओं में ज्यादा से ज्यादा खादी उपयोग हो सके इसलिए KVIC के इस प्रयास की मैं सराहना करता हूँ। pic.twitter.com/Eal28xf5d1
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) October 21, 2020
इन फुटवियर को खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) के पोर्टल पर बेचे जायेंगे। गडकरी ने रोजगार सृजन और निर्यात के लिये देश के फुटवियर क्षेत्र की संभावनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा मेरा मानना है कि चीन और अमेरिका के बाद भारत वैश्विक स्तर पर तीसरा सबसे बड़ा फुटवियर निर्माता है। यह 1.45 लाख करोड़ रुपये का उद्योग है।
फुटवियर का घरेलू बाजार
इसमें घरेलू बाजार 85 हजार करोड़ और निर्यात बाजार 45 से 55 हजार करोड़ रुपये का है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि बॉलीवुड अभिनेत्री और सांसद हेमा मालिनी से खादी फुटवियर का ब्रांड एंबेसडर बनने का अनुरोध करेंगे।