अमेरिकी बाजार मिलेजुले, एशियाई बाजारों में कमजोरी

punjabkesari.in Friday, Sep 07, 2018 - 08:51 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः अमेरिकी बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिला है। यूएस क्रूड इंवेंटरी बढ़ने से कल क्रूड में नरमी दिखी। फिलहाल ब्रेंट का भाव 77 डॉलर के नीचे है। कल के कारोबार में डाओ जोंस 20.88 अंक यानि 0.08 फीसदी की बढ़त के साथ 25,995.87 के स्तर पर, नैस्डैक 72.45 अंक यानि 0.91 फीसदी की तेज गिरावट के साथ 7,922.7 के स्तर पर, एसएंडपी 500 इंडेक्स 10.55 अंक यानि 0.4 फीसदी गिरकर 2,878.05 के स्तर पर बंद हुआ है।

एशिया कमजोर, एसजीएक्स निफ्टी में हल्की बढ़त
एशियाई बाजारों ने आज 1 फीसदी तक की कमजोरी के साथ की शुरुआत की है। जापान का बाजार निक्केई 223 अंक यानि 1 फीसदी गिरकर 22264 के स्तर पर, हैंग सेंग 1.53 अंक यानि 0.01 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 26,976.35 के स्तर पर, एसजीएक्स निफ्टी 16.50 अंक यानि 0.14 फीसदी की मजबूती के साथ 11,561.00 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। कोरियाई बाजार का इंडेक्स कोस्पी 0.24 फीसदी घटा है जबकि स्ट्रेट्स टाइम्स में 0.6 फीसदी की गिरावट दिख रही है। ताइवान इंडेक्स 27 अंक यानि 0.25 फीसदी की कमजोरी के साथ 10,896.88 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। लेकिन शंघाई कम्पोजिट की चाल तेज नजर आ रही है और ये 1.2 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News