इन रेलवे स्टेशनों पर हुआ वेटिंग रूम का मेकओवर, सिर्फ 10 रुपए देकर AC में बिताएं वक्त
punjabkesari.in Saturday, Oct 12, 2019 - 03:20 PM (IST)
नई दिल्लीः भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधाओं को लेकर पहले से और भी बेहतर इंतजाम में जुटी है। इसका बदला हुआ रूप नई दिल्ली और हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशनों पर देखा जा सकता है। नई दिल्ली और हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशनों पर यात्री वेटिंग रूम का मेकओवर कर दिया गया है। इसमें यात्रियों सुविधाओं का विशेष ख्याल रखा गया है।
देना होगा चार्ज
सार्वजनिक एवं निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल के आधार पर उत्तर रेलवे के वाणिज्यिक विभाग की एक पहल है। इस मेकओवर में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 4 करोड़ रुपए और निजामुद्दीन पर 2 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। इसके लिए प्रति घंटे के हिसाब से यात्रियों से चार्ज भी वसूला जाएगा। एसी वेटिंग रूम का उपयोग करने वाले लोगों को 10 रुपए प्रति घंटे के हिसाब से शुल्क देना होगा। वहीं 5 से 12 वर्ष के बच्चों को 5 रुपए का शुल्क देना होगा। स्लीपर वेटिंग रूम का इस्तेमाल निशुल्क किया जा सकता है।
यात्रियों को होती थी परेशानी
रेलवे अधिकारियों ने कहा कि पहले वेटिंग रूम में कई समस्याएं थीं, जिनमें भीड़भाड़ और सुविधाओं की कमी शामिल थी। उत्तर रेलवे के एक अधिकारी ने कहा, एसी वेटिंग रूम में यात्रियों द्वारा अनधिकृत प्रवेश और लंबे समय तक उपयोग किया जाता था। भीड़ ज्यादा होने से कूलिंग की समस्या रहती थी और उपलब्ध संसाधन उसे पूरा नहीं कर पाते थे।