फॉक्सवैगन ने लांच की Tiguan, जानिए क्या है कीमत?

punjabkesari.in Wednesday, May 24, 2017 - 02:41 PM (IST)

नई दिल्ली: जर्मनी की कार कंपनी फॉक्सवैगन ने आज अपनी प्रीमियम एस.यू.वी. टिगुआन को भारतीय बाजार में उतारा। इस वाहन की दिल्ली शोरूम में शुरुआती कीमत 27.98 लाख रुपए है। यह कार ताजा एम.क्यू.बी. प्लेटफार्म पर आधारित है। टिगुआन में दो लीटर क्षमता (2000 सी.सी.)का डीजल इंजन है।

फॉक्सवैगन ग्रुप सेल्स इंडिया के प्रबंध निदेशक थिएरी लेस्पिएक ने बयान में कहा, ‘‘टिगुआन ने दुनियाभर में एक ठोस और क्षमतावान कार के रूप में अपनी प्रतिष्ठा बनाई है। हमें वैश्विक बाजार में अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार को भारत में उतार कर काफी खुशी हो रही है। उन्होंने कहा कि टिगुआन में सुरक्षा, स्टाइल, लग्जरी और शानदार प्रदर्शन का बेजोड़ नमूना है।

टिगुआन देश में फॉक्सवैगन की सभी डीलरशिप पर दो ट्रिम में कम्फर्टलाइन और हाईलाइन में उपलब्ध होगी। हाईलाइन की दिल्ली शोरूम में कीमत 31.38 लाख रुपए है। फॉक्सवैगन ने टिगुआन को वैश्विक स्तर पर 2007 में पेश किया था। यह कार 150 बाजारों में बिक रही है। दुनिया भर मे कंपनी इसकी 35 लाख इकाइयां बेच चुकी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News