फॉक्सवैगन पर हो सकता है 90 अरब डॉलर का जुर्माना

punjabkesari.in Wednesday, Jan 06, 2016 - 09:25 AM (IST)

वाशिंगटनः डीजल उत्सर्जन घोटाले में फंसी यूरोप की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन पर पर्यावरण कानून के उल्लंघन मामले में अमरीकी कानून मंत्रालय ने 90 अरब डॉलर से अधिक का जुर्माना लगाने का दावा किया है। अमरीकी पर्यावरण संरक्षण एजैंसी (ईपीए) की ओर से दायर मुकदमे में फॉक्सवैगन पर अमरीकी स्वच्छ वायु अधिनियम के उल्लंघन के साथ ही उत्सर्जन नियंत्रण प्रणाली के साथ छेड़छाड़ करने तथा उल्लंघन मामले की रिपोर्ट करने में विफल रहने का आरोप लगाया गया है। 

कानून मंत्रालय के पर्यावरण एवं प्राकृतिक संसधान विभाग में सहायक एटॉर्नी जनरल जॉन क्रूडेन ने कहा, "सरकार देश में स्वच्छ वायु कानून का उल्लंघन करने वाली फॉक्सवैगन के खिलाफ सभी आवश्यक कार्रवाई करेगी।"

उल्लेखनीय है कि कंपनी ने पिछले साल सितंबर में 2.0 लीटर डीजल इंजन वाले कई मॉडलों में कार्बन उत्सर्जन के कम करके दिखाने वाला सॉफ्टवेयर लगाने का आरोप स्वीकार किया था। हालांकि इस दौरान अमरीकी नियामकों ने शुरूआत में कहा था कि कंपनी पर अधिकतम 18 अरब का जुर्माना लगाया जा सकता है लेकिन जो दावा किया गया है इससे 5 गुणा अधिक 90 अरब डॉलर है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News