वोडाफोन-आइडिया करेगी स्मार्ट शहरों में 5G परीक्षण

punjabkesari.in Tuesday, Oct 19, 2021 - 01:14 PM (IST)

नई दिल्लीः दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (वीआईएल) ने 5जी-आधारित स्मार्ट सिटी समाधानों का परीक्षण करने के लिए बुनियादी ढांचा क्षेत्र की अग्रणी कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) के स्मार्ट वर्ल्ड एंड कम्युनिकेशन कारोबार इकाई के साथ भागीदारी की है। कंपनी के एंटरप्राइज बिजनेस के मुख्य कार्यकारी अभिजीत किशोर के अनुसार दूरसंचार समाधान स्मार्ट और टिकाऊ शहरों के निर्माण की रीढ़ होती हैं। 

5जी प्रौद्योगिकी के आने से शहरी विकास की चुनौतियों का समाधान करने और भविष्य में स्मार्ट शहरों के सतत निर्माण में सहायता के लिए संपूर्ण समाधान प्रदान करने के नए अवसर खुलते हैं। वीआई के साथ 5जी आधारित स्मार्ट सिटी समाधानों का परीक्षण करने के लिए साझेदारी की गई है। 

एलएंडटी के पूर्णकालिक निदेशक (रक्षा एवं स्माटर् प्रौद्योगिकी) जे. डी. पाटिल ने कहा, ‘‘लगातार विकसित हो रही इस दुनिया में हम स्मार्ट और अधिक बुद्धिमान समाधानों की मांग में तेजी से वृद्धि देख रहे हैं। एलएंडटी बड़े पैमाने पर समाज को लाभ पहुंचाने के लिए आईओटी और दूरसंचार क्षेत्रों में नवीनतम तकनीकी नवाचारों का लाभ उठाने के लिए प्रतिबद्ध है। हम भारतीय शहरों में कई स्माटर् समाधानों को सफलतापूर्वक निष्पादित करने और आईओटी संचालित 5जी समाधान विकसित करने के लिए वोडाफोन आइडिया के साथ साझेदारी करने को लेकर खासा उत्साहित हैं।'' 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News