Vodafone Idea को सरकार से बड़ी राहत, शेयरों में दिख सकता है असर
punjabkesari.in Monday, Mar 31, 2025 - 11:07 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः कर्ज में डूबी वोडाफोन आइडिया (Vi) को केंद्र सरकार से बड़ी राहत मिली है। सरकार ने कंपनी की स्पेक्ट्रम नीलामी की बकाया राशि के बदले 36,950 करोड़ रुपए के नए शेयर अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है। इस फैसले के बाद सरकार की हिस्सेदारी मौजूदा 22.6% से बढ़कर 48.99% हो जाएगी।
सरकार के फैसले से Vi को मिलेगा 5G में निवेश का मौका
वोडाफोन आइडिया ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि संचार मंत्रालय ने कंपनी को स्पेक्ट्रम बकाया राशि के बदले सरकार को इक्विटी शेयर जारी करने का निर्देश दिया है। यह फैसला टेलीकॉम सेक्टर के लिए 2021 में घोषित सुधार पैकेज के तहत लिया गया है। इस राहत से वोडाफोन आइडिया को 5G नेटवर्क के विस्तार और वित्तीय स्थिरता हासिल करने में मदद मिलेगी।
30 दिनों में जारी होंगे नए इक्विटी शेयर
Vi को 10 रुपए के अंकित मूल्य वाले 3,695 करोड़ इक्विटी शेयर 10 रुपए के निर्गम मूल्य पर जारी करने का निर्देश दिया गया है। यह प्रक्रिया भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) और अन्य नियामकों की मंजूरी के बाद 30 दिनों के भीतर पूरी होगी।
शेयर बाजार में Vi के शेयरों में उछाल की संभावना
सरकार से मिली इस राहत के बाद वोडाफोन आइडिया के शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है। शुक्रवार को कंपनी के शेयर 1.73% गिरावट के साथ 6.81 रुपए पर बंद हुए थे लेकिन इस फैसले के बाद इसमें उछाल की संभावना जताई जा रही है।
एयरटेल और जियो को हो सकती है चिंता
सरकार के इस फैसले से Vi को आर्थिक मजबूती मिलने की उम्मीद है, जिससे टेलीकॉम सेक्टर में प्रतिस्पर्धा और बढ़ सकती है। हालांकि, जियो और एयरटेल ने पहले ही अपनी स्पेक्ट्रम देनदारियों का भुगतान कर दिया है और वे Vi को दी गई इस राहत को लेकर असंतोष जता सकते हैं।
Vi के प्रवर्तकों का नियंत्रण बरकरार
हालांकि सरकार की हिस्सेदारी बढ़कर 48.99% हो जाएगी लेकिन कंपनी के प्रवर्तकों के पास परिचालन नियंत्रण बना रहेगा। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि वोडाफोन आइडिया इस राहत के बाद अपनी सेवाओं में क्या नए सुधार लाती है।