वोडाफोन फाउंडेशन ने 360 युवाओं को कौशल प्रशिक्षण दिया

punjabkesari.in Monday, Apr 16, 2018 - 04:10 PM (IST)

नई दिल्लीः वोडाफोन फाउंडेशन ने हिमाचल प्रदेश में हमीरपुर के 360 युवाओं को व्यावसायिक कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया है। फाउंडेशन ने अपनी सक्षम पहल के तहत यह प्रशिक्षण सीएपी फाउंडेशन के साथ मिलकर दिया है।

208 महिलाएं शामिल
सक्षम कार्यक्रम के तहत हमीरपुर के कुल 360 युवाओं को व्यावसायिक कौशल प्रशिक्षण दिया गया है। 15 से 35 आयुवर्ग के इन युवाओं में 208 महिलाएं हैं। इन्हें आईटीईएस, रीटेल, कटिंग एवं टेलरिंग, मोबाइल रिपेयरिंग, ब्यूटी एवं वैलनैस जैसे क्षेत्रों में प्रशिक्षण दिया गया है। इनमें से 278 को नौकरी भी मिल गई है। 

स्थानीय सांसद अनुराग ठाकुर व वोडफोन इंडिया के निदेशक पी बालाजी ने इन युवाओं को प्रमाण पत्र प्रदान​ किए। वोडाफोन फाउंडेशन, प्रमुख दूरसंचार कंपनी वोडाफोन की निगमित सामाजिक जवाबदेही सीएसआर पहल है जो दुनिया भर में काम करता है।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News