वोडाफोन के CEO ने कहा, पद छोड़ना एक मुश्किल फैसला

punjabkesari.in Wednesday, May 16, 2018 - 12:46 PM (IST)

नई दिल्लीः वोडाफोन समूह के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) विटोरियो कोलाओ ने कहा कि वह सितंबर तक पद छोड़ देंगे। उन्होंने कहा कि करीब एक दशक तक जिम्मेदारी संभालने के बाद यह एक मुश्किल फैसला है। कोलाओ को जुलाई, 2008 में ब्रिटेन के समूह का सीईओ नियुक्त किया गया था।

उनकी नियुक्ति भारत में वोडाफोन ब्रांड को पेश किए जाने के करीब एक साल बाद हुई थी। वह भारतीय कारोबार पर भी नजदीकी से नजर रखते रहे हैं। कोलाओ ने कहा, ‘‘मैं सीईओ का पद छोड़ रहा हूं। किसी ऐसी कंपनी के सीईओ पद को छोड़ना उस स्थिति में काफी कठिन फैसला हो जाता है जबकि आप उससे दस साल से जुड़े हों।’’ वोडाफोन ने बयान में कहा कि एक अक्तूबर, 2018 से समूह के मुख्य वित्त अधिकारी निक रीड कोलाओ का स्थान लेंगे।    


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News