आज आखिरी बार उड़ान भरेंगे Vistara के विमान, 17 साल में 5 एयरलाइन्स ने कहा अलविदा

punjabkesari.in Monday, Nov 11, 2024 - 11:10 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारत की तीसरी बड़ी एयरलाइन विस्तारा की आज यानी 11 नवंबर को आखिरी फ्लाइट उड़ेगी। 12 नवंबर से विस्तारा के सभी फ्लाइट्स का ऑपरेशन एयर इंडिया करेगी। इसके लिए टिकट की बुकिंग भी एयर इंडिया की वेबसाइट से होगी। अब एयर इंडिया फुल-सर्विस और लो-कॉस्ट वाली पैसेंजर सर्विस दोनों को ऑपरेट करने वाला एकमात्र भारतीय एयरलाइन ग्रुप होगा। इस मर्जर के साथ, भारतीय विमानन क्षेत्र में पूर्ण सेवा वाहकों की संख्या केवल 17 वर्षों की अवधि में पांच से घटकर एक हो जाएगी।

इस विलय के बाद विस्तारा का 6500 का स्टाफ, 70 विमान और उसकी सभी घरेलू व अंतरराष्ट्रीय उड़ानें एयर इंडिया के बैनर तले संचालित होनी शुरू हो गई। अब एयरलाइन इंडस्ट्री के इतिहास के पन्नों को जब पलटा जाएगा तब एक था विस्तारा का जिक्र जरूर होगा। 2013 में टाटा संस और सिंगापुर एयरलाइंस के जॉइंट वेंचर के रूप में इस एयरलाइन कंपनी की शुरुआत हुई थी।

यह भी पढ़ें: राहत! सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट का सिलसिला जारी, जानें कितना कम हुआ सोने का दाम

2015 में विस्तारा ने भरी थी पहली उड़ान

विस्तारा एयरलाइंस ने अपनी पहली घरेलू उड़ान 5 जनवरी 2015 को दिल्ली से मुंबई के बीच शुरू की थी और अब संभावना जताई जा रही है कि उसकी अंतिम उड़ान भी इसी रूट पर होगी। विस्तारा ने अपनी अंतरराष्ट्रीय सेवा की शुरुआत 6 अगस्त 2019 को दिल्ली से सिंगापुर के लिए उड़ान के साथ की थी। एयरलाइंस हर दिन करीब 350 उड़ानों के जरिए 50,000 से अधिक यात्रियों की सेवा करती थी लेकिन 2022 में इसके एयर इंडिया में विलय की घोषणा के बाद अब 12 नवंबर से विस्तारा का परिचालन एयर इंडिया द्वारा किया जाएगा।

कंपनी ने की है पूरी प्लानिंग

विलय के बाद की संभावित यात्रियों की समस्याओं को कम करने के लिए विस्तारा ने पूरी तैयारी की है। टिकट अपडेट कर दिए गए हैं और कुछ दिनों तक जिन यात्रियों ने विस्तारा के नाम पर टिकट खरीदे हैं, उन्हें एआई-2 कोड के साथ बोर्डिंग पास मिलेगा लेकिन उनकी सभी उड़ानें एयर इंडिया के तहत संचालित होंगी। खासतौर से दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई और अन्य प्रमुख हवाई अड्डों पर एयर इंडिया का स्टाफ यात्रियों की सहायता के लिए उपलब्ध रहेगा ताकि यात्रियों को री-शेड्यूलिंग, फ्लाइट डिले जैसी समस्याओं का सामना न करना पड़े।

यह भी पढ़ें: Bitcoin में ऐतिहासिक उछाल, पहली बार 81,000 डॉलर के पार

इनको नहीं मिलेगी ये सुविधा

विस्तारा के विमानों का लोगो भी धीरे-धीरे एयर इंडिया के लोगो में बदल दिया जाएगा। विस्तारा के एयरक्राफ्ट के कोड 12 नवंबर से एयर इंडिया के तहत होंगे और विस्तारा का ब्रांड धीरे-धीरे गायब हो जाएगा। विलय के बाद विस्तारा के यात्रियों को एयर इंडिया के काउंटरों से सेवा मिलेगी। हालांकि, लाउंज जैसी अतिरिक्त सुविधाएं फिलहाल विस्तारा के यात्रियों को उपलब्ध नहीं होंगी।

बंद हो चुकी हैं ये कंपनियां

पिछले 17 साल में देखें भारत में फुल सर्विस देने वाली करीब 5 एयरलाइंस बंद हो चुकी हैं। किंगफिशर और एयर सहारा के जाने के बाद साल 2015 में विस्‍तारा ने फुल कैरियर एयरलाइंस के तौर पर काम करना शुरू किया। किंगफिशर जहां साल 2012 में ही ध्‍वस्‍त हो गई, वहीं एयर सहारा को जेट एयरवेज ने खरीदकर जेटलाइट के नाम से उड़ानें शुरू की। अब जेट एयरवेज भी साल 2019 से ही बंद पड़ी है। 25 साल तक सेवाएं देने के बाद जेट एयरवेज अब पूरी तरह ध्‍वस्‍त हो चुकी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News