माल्या के विमान की नीलामी विफल, 1.09 करोड़ की बोली लगी

punjabkesari.in Saturday, Jul 02, 2016 - 11:49 AM (IST)

मुंबई: संकट में फंसे शराब कारोबारी विजय माल्या से धन की वसूली का एक और प्रयास विफल हो गया है। माल्या के निजी जेट विमान की नीलामी के लिए सिर्फ 1.09 करोड़ रुपए की बोली लगी। यह इस विमान के आरक्षित मूल्य 152 करोड़ रुपए के एक प्रतिशत से भी कम है।   

 

विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि इस विमान के लिए आरक्षित मूल्य 152 करोड़ रुपए रखा गया था। संयुक्त अरब अमीरात की विमानन सपोर्ट कम्पनी अल्ना एरो डिस्ट्रिब्यूशनल फाइनैंस होल्डिंग्स ने इसके लिए सिर्फ 1.09 करोड़ रुपए की बोली लगाई। 

 

कम्पनी ने नीलामी के नियमों के तहत एक करोड़ रुपए की अग्रिम राशि जमा कराई थी। इस विमान को सेवा कर विभाग ने दिसंबर, 2013 में कुर्क किया था। विभाग को माल्या की किंगफिशर एयरलाइंस से 800 करोड़ रुपए से अधिक का कर वसूलना है।   ई-नीलामी विभाग के आधिकारिक नीलामीकर्ता एमएसटीसी ने कल शाम आयोजित की।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News