दाल के बाद अब सब्जियों ने बिगाड़ा किचन का बजट

Saturday, Jul 16, 2016 - 11:50 AM (IST)

जालंधर: अभी ठीक से बरसात हुई भी नहीं है कि सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं। आम आदमी का हाल बुरा है। सब्जियां खरीदने से रसोई का बजट गड़बड़ा रहा है जिसके चलते दाल के बाद अब सब्जियां भी गरीब की थाली से दूर होती जा रही हैं। हिमाचल प्रदेश में जारी बारिश ने लोगों के किचन का बजट भी बिगाड़ दिया है। कारण बारिश के चलते सब्जियों की आवक कम हो जाना है जिससे सब्जियों के दाम 15 दिनों में दोगुने हो गए हैं।

बाजार में रौनकें कम
सब्जियों के दामों में इजाफा होने से लोग सब्जियों की खरीदारी करने नहीं पहुंच रहे हैं। सब्जी विक्रेताओं के मुताबिक सब्जियों के दाम बढ़ जाने से ग्राहकी कमजोर हो गई है।

आवक कमजोर, जल्दी खराब
बारिश होने के कारण पंजाब में सब्जियों के सबसे बड़े आपूर्तिकर्ता हिमाचल प्रदेश से सब्जियों की आवक कमजोर रहती है जिसका सीधा असर सब्जियों के दामों पर पड़ता है। दामों में इजाफा होने का दूसरा कारण यह भी है कि मानसून समय पर आ गया जिसके चलते खेतों में लगी सब्जियां खराब होने लगीं। वहीं मंडियों में सिर्फ प्याज और आलू ही सबसे सस्ते हैं।

Advertising