अमरीकी बाजार बढ़े, डाओ करीब 40 अंक चढ़कर बंद

punjabkesari.in Saturday, Oct 15, 2016 - 02:37 PM (IST)

नई दिल्लीः कल के कारोबार में अमरीकी शेयर बाजार बढ़कर बंद हुए। सबसे ज्यादा बढ़त डाओ जोंस में दिखी। जबकि एसएंडपी-500 इंडेक्स और नास्डैक हल्की बढ़त बनाने में कामयाब रहे। वहीं कमोडिटी बाजार में दबाव दिखा। ग्लोबल मार्कीट में कच्चे तेल में गिरावट रही। वहीं सोना और चांदी भी गिरावट के साथ बंद हुए। सोना और चांदी के दाम पिछले 4 महीने के निचले स्तर पर आ चुके हैं। पूरे हफ्ते के दौरान इसमें गिरावट बनी रही। 

शुक्रवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 39.44 अंक यानी 0.22 फीसदी बढ़कर 18138.38 पर, एसएंडपी-500 इंडेक्स 0.43 अंक यानी 0.02 फीसदी बढ़कर 2132.58 पर और नैस्डेक 0.83 अंक यानी 0.02 फीसदी की बढ़त के साथ 5214.16 पर बंद हुआ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News