अमरीकी बाजारों में तेजी, डाओ 165 अंक ऊपर बंद

punjabkesari.in Saturday, Oct 01, 2016 - 01:01 PM (IST)

नई दिल्लीः हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानि शुक्रवार को अमरीकी बाजार अच्छी तेजी के साथ बंद हुए। डॉएश बैंक के लिए राहत के संकेत मिलने के बाद अमरीकी बाजारों में करीब 1 फीसदी की तेजी देखी गई। अमरीका में लिस्टेड डॉएश बैंक के शेयर में 14 फीसदी तक की मजबूती देखी गई। दरअसल खबर है कि डॉएश बैंक जल्द ही अमरीका के जस्टिस डिपार्टमेंट के साथ 5.4 अरब डॉलर का सेटलमेंट कर सकता है।
 

शुक्रवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 164.70 अंक यानी 0.9 फीसदी बढ़कर 18,308.15 पर, एसएंडपी-500 इंडेक्स 17.14 अंक यानी 0.8 फीसदी मजबूत होकर 2168.27 पर और नैस्डेक 42.85 अंक यानी 0.8 फीसदी की तेजी के साथ 5312 पर बंद हुआ है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News