अमेरिका ने चीन की जेडटीई के आपूर्तिकर्ताओं पर से निर्यात प्रतिबंध हटाए

punjabkesari.in Saturday, Jul 14, 2018 - 02:36 PM (IST)

वाशिंगटनः अमेरिका ने चीन की जेडटीई को निर्यात पर लगाए गए प्रतिबंधों को औपचारिक रूप से समाप्त कर दिया है। महत्वपूर्ण कलपुर्जों की आपूर्ति रुकने से यह कंपनी ढहने के कगार पर आ गई थी और अमेरिका का यह फैसला उसके लिए बड़ी राहत बनकर आया है।

अमेरिका के वाणिज्य विभाग ने कल एक बयान में प्रतिबंध हटाने की जानकारी दी। विभाग का कहना है कि कंपनी पर निगाह रखेगा ताकि वह ईरान व उत्तर कोरिया पर प्रतिबंधों के किसी और उल्लंघन नहीं करे। वाणिज्य मंत्री विल्बर रॉस ने एक बयान में कहा, ‘हमने जेडटीई पर से प्रतिबंध हटा दिए हैं लेकिन मंत्रालय चौकस रहेगा और हम जेडटीई पर करीबी निगाह रखेंगे ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वह अमेरिका के सभी कानूनों व नियमों का पालन करे।’

वाणिज्य विभाग ने अप्रैल में अमेरिकी कंपनियों को जेडटीई को कलपुर्जों की आपूर्ति प्रतिबंधित कर दिया था जिससे कंपनी को अपना परिचालन रोकना पड़ा। पिछले माह एक समझौता हुआ जिसके तहत जेडटीई ने एक अरब डॉलर का अतिरिक्त जुर्माना चुकाने पर सहमति जताई है। यह जुर्माना 2017 में उस पर लगाए गए 89.2 करोड़ रुपए के जुर्माने से अलग है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News