ट्रेड वॉर से उबरा अमेरिकी बाजार, एशियाई बाजारों में तेजी

punjabkesari.in Thursday, Apr 05, 2018 - 08:49 AM (IST)

नई दिल्लीः ट्रेड वॉर की चिंता कम होने से अमेरिकी बाजारों में जोरदार तेजी देखने को मिली है। अमेरिका ने चीन की जवाबी कार्रवाई को नजरअंदाज किया है। यूएस कॉमर्स सेक्रेटरी विल्बर रॉस ने कहा कि चीन के टैरिफ से कोई खास नुकसान नहीं होगा। वहीं चीन ने भी कहा कि वो ट्रेड वॉर के पक्ष में नहीं है और विवाद जल्द सुलझने की उम्मीद है। साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के आर्थिक सलाहकार लैरी कुडलो का कहना है कि कम से कम नुकसान के साथ मुद्दा सुलझाने की कोशिश की जाएगी।

बुधवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 231 अंक यानि 1 फीसदी की उछाल के साथ 24,264.3 के स्तर पर, नैस्डैक 101 अंक यानि 1.5 फीसदी की मजबूती के साथ 7,042 के स्तर पर और एसएंडपी 500 इंडेक्स 30.2 अंक यानि 1.2 फीसदी की तेजी के साथ 2,644.7 के स्तर पर बंद हुआ है।

एशियाई बाजारों में तेजी, एसजीएक्स निफ्टी 10300 के करीब
एशियाई बाजारों में अच्छी तेजी के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। जापान का बाजार निक्केई 306 अंक यानि 1.4 फीसदी की उछाल के साथ 21,625 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आज हैंग सेंग, ताइवान इंडेक्स और शंघाई कम्पोजिट बंद हैं। वहीं एसजीएक्स निफ्टी 167 अंक यानि 1.6 फीसदी की मजबूती के साथ 10,297 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News