अमेरिकी बाजारों में तेजी, डाओ अंक 500 बढ़कर बंद

punjabkesari.in Friday, Mar 29, 2019 - 08:54 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः अप्रैल सीरीज की शुरुआत अच्छे ग्लोबल संकेतों के साथ हुई है। एशिया के करीब सभी बाजार बढ़त पर कारोबार कर रहे हैं। लेकिन एसजीएक्स निफ्टी पर दबाव देखने को मिल रहा है। ट्रेड डील पर पॉजिटिव संकेत से कल अमेरिकी बाजार भी मजबूत बंद हुए थे। यूएस मार्केट पर नजर डालें तो ट्रेड डील पर पॉजिटिव संकेत से यूएस में खरीदारी आई है। चीन-अमेरिका की ट्रेड वार्ता बिजिंग में चल रही है। 1998 के बाद एसएंडपी 500 के लिए ये दमदार तिमाही रही है। कल के कारोबार में डाओ, नैस्डैक और एसएंडपी 500 बढ़त पर बंद हुए। यूएस मार्केट में आर्थिक मंदी की चिंता बरकरार है। 15 माह के निचले स्तरों से बॉन्ड यील्ड में सुधार देखने को मिल सकता है। उधर वॉरेन बफेट ने कहा है कि इकोनॉमी की रफ्तार घटी है। ब्रेग्जिट पर गतिरोध कायम है। इस डील पर वोटिंग आज होने वाली है। थेरेसा मे डील पास कराने की कोशिश में हैं। 

एशिया में तेजी, एसजीएक्स निफ्टी पर दबाव
जापान का बाजार निक्केई 199.17 अंक यानि 0.95 फीसदी की मजबूती के साथ 21232.93 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एसजीएक्स निफ्टी 7 अंक यानि 0.06 फीसदी की कमजोरी के साथ 11663 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आज स्ट्रेट्स टाइम्स में 12.04 फीसदी की मजबूती देखने को मिल रही है। वहीं हैंगसेंग 239.54 अंक यानि 0.83 फीसदी की बढ़त के साथ 29014.75 के स्तर पर नजर आ रहा है। कोरियाई बाजार कोस्पी 0.35 फीसदी की बढ़त के साथ 2135.58 के स्तर पर दिख रहा है। वहीं, ताइवान का बाजार 22.83 अंकों यानि 0.22 फीसदी की बढ़त के साथ 10559.09 के स्तर पर कारोबार कर रहा है जबकि शांघाई कंपोजिट 1.71 फीसदी बढ़कर 3046.02 के स्तर पर नजर आ रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News