नए शिखर पर अमरीकी बाजार, डाओ 57 अंक चढ़कर बंद

punjabkesari.in Tuesday, Dec 12, 2017 - 08:50 AM (IST)

न्यूयॉर्कः ब्याज दरों पर फेडरल रिजर्व की अहम बैठक से पहले अमरीकी बाजारों में अच्छी तेजी देखने को मिली है। डाओ जोंस और एसएंडपी 500 इंडेक्स नए शिखर पर पहुंचने में कामयाब हुए हैं। एनर्जी शेयरों में तेजी से अमरीकी बाजार को सहारा मिला है, जबकि टेक शेयरों में खरीदारी से नैस्डैक में तेजी देखने को मिली है।

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन डाओ जोंस 57 अंक यानि 0.25 फीसदी की तेजी के साथ 24,386 के स्तर पर बंद हुआ। नैस्डैक 35 अंक यानि 0.5 फीसदी की मजबूती के साथ 6,875 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एसएंडपी 500 इंडेक्स 8.5 अंक यानि 0.3 फीसदी बढ़कर 2,660 के स्तर पर बंद हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News