अमेरिकी बाजार में बढ़त, एशियाई बाजारों में तेजी

punjabkesari.in Tuesday, Mar 27, 2018 - 08:51 AM (IST)

नई दिल्लीः ग्लोबल बाजारों से शानदार संकेत देखने को मिल रहे हैं। कल के कारोबार में डाओ जोंस ने 669 अंकों की शानदार छलांग लगाई। अमेरिका-चीन में ट्रेड वॉर घटने के संकेत से माहौल सुधरा है। उधर एशियाई बाजारों की भी मजबूत शुरुआत हुई है। एसजीएक्स निफ्टी में भी तेजी देखने को मिल रही है।

कल के कारोबार में टेक्नोलॉजी शेयरों में खरीदारी से अमेरिकी बाजार चढ़कर बंद हुए। जिसके चलते नैस्डेक में 3.3 फीसदी और एसएंडपी 500 इंडेक्स में 2.7 फीसदी की तेजी देखने को मिली। यूएस-चीन में ट्रेड वॉर घटने के संकेत से माहौल सुधरा है। कल के कारोबार में डाओ जोंस 669.40 अंक यानि करीब 2.84 फीसदी की बढ़त के साथ 24202.60 के स्तर, नैस्डैक 227.28 अंक यानि करीब 3.26 फीसदी बढ़कर 7220.54 के स्तर पर और एसएंडपी 500 इंडेक्स 70.29 अंक यानि 2.72 फीसदी बढ़ कर 2658.55 के स्तर पर बंद हुआ है।

एशियाई बाजारों में तेजी
मंगलवार को एशियाई बाजारों में तेजी देखने को मिल रही है। सिंगापुर का एसजीएक्स निफ्टी इंडेक्स सपाट 10,174.50 के स्तर पर, जापान का बाजार निक्केई 345 अंक यानी 1.66 फीसदी की बढ़त के साथ 21,110.68 के स्तर पर और हैंग सेंग 255 अंक की मजबूती के साथ 30,806 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। कोरियाई बाजार का कोस्पी इंडेक्स 0.47 फीसदी बढ़कर 2448.58 के स्तर पर, जबकि ताइवान इंडेक्स 1.11 फीसदी की तेजी के साथ 10,958.68 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News