अमेरिकी बाजार दौड़े, एशियाई बाजारों में बढ़त

punjabkesari.in Friday, Apr 27, 2018 - 08:51 AM (IST)

नई दिल्लीः अच्छे नतीजों के दम पर कल अमेरिकी बाजार मजबूत होकर बंद हुए हैं। अनुमान से अच्छे नतीजों के बाद फेसबुक 9.1 फीसदी चढ़ा, जबकि एएमडी के अच्छे नतीजों के बाद शेयर 14 फीसदी दौड़ा। आज अमेरिका के पहली तिमाही के जीडीपी आंकड़े आएंगे।

गुरुवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 238.5 अंक यानि 1 फीसदी की उछाल के साथ 24,322.3 के स्तर पर, नैस्डैक 115 अंक यानि 1.6 फीसदी की मजबूती के साथ 7,118.7 के स्तर पर, एसएंडपी 500 इंडेक्स 27.5 अंक यानि 1 फीसदी चढ़कर 2,667 के स्तर पर बंद हुआ है।

एशियाई बाजारों में बढ़त 
एशियाई बाजारों में बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। जापान का बाजार निक्केई 82.5 अंक यानि 0.4 फीसदी की तेजी के साथ 22,400 के ऊपर, हैंग सेंग 176.5 अंक यानि 0.6 फीसदी की उछाल के साथ 30,185 के स्तर पर, वहीं एसजीएक्स निफ्टी 31.5 अंक यानि 0.3 फीसदी चढ़कर 10,648 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

कोरियाई बाजार का इंडेक्स कोस्पी 0.5 फीसदी से ज्यादा की मजबूती दिखा रहा है, जबकि स्ट्रेट्स टाइम्स में 0.4 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। ताइवान इंडेक्स 75 अंक यानि 0.7 फीसदी की तेजी के साथ 10,560 के पार निकल गया है। शंघाई कम्पोजिट में 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News