अमरीकी बाजार गिरकर संभले, डाओ सपाट होकर बंद

punjabkesari.in Wednesday, Jul 12, 2017 - 09:10 AM (IST)

न्यूयॉर्कः मंगलवार के कारोबारी सत्र में अमरीकी बाजार में 100 अंकों से ज्यादा टूटने के बाद अच्छी रिकवरी देखने को मिली है। दरअसल जूनियर ट्रंप के ई-मेल से बड़ा खुलासा हुआ है। जूनियर ट्रंप के ई-मेल से चुनाव में रूस की सरकार से ट्रंप को मदद मिलने के संकेत मिल रहे हैं। वहीं रूस से हिलेरी के चुनाव प्रचार में बाधा डालने के संकेत मिले हैं। आज जेनेट येलेन का बयान आएगा जिसका निवेशकों को इंतजार होगा।

डाओ जोंस सपाट होकर 21409 के स्तर पर बंद हुआ है, जबकि दिन के कारोबार में इंडेक्स 21279.3 तक टूटा था। एसएंडपी 500 इंडेक्स 2 अंक गिरकर 2,425.5 के स्तर पर बंद हुआ है। हालांकि नैस्डैक 17 अंक यानि 0.25 फीसदी की तेजी के साथ 6,193.3 के स्तर पर बंद हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News