अमरीकी बाजार 0.75-1% तक गिरकर बंद

punjabkesari.in Friday, Jul 07, 2017 - 09:11 AM (IST)

न्यूयॉर्कः बॉन्ड यील्ड बढ़ने और आईटी शेयरों में मुनाफावसूली से अमरीकी बाजारों में गिरावट देखने को मिली है। बॉन्ड यील्ड बढ़ने से ग्लोबल बाजारों में बिकवाली हावी हुई है। वहीं कच्चे तेल में दबाव से अमरीका में एनर्जी शेयर भी कमजोर हुए हैं। साथ ही जून में अमरीका में उम्मीद से कम नौकरियां जुड़ी हैं। अमरीका में बेरोजगारी आंकड़ों में उम्मीद से ज्यादा बढ़त दर्ज की गई है। अमरीका में लेबर डिपार्टमेंट आज जॉब डाटा जारी करेगा।

गुरुवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 158.1 अंक यानि 0.75 फीसदी की गिरावट के साथ 21,320 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं नैस्डैक 61.4 अंक यानि 1 फीसदी की कमजोरी के साथ 6,089.5 के स्तर पर बंद हुआ है। इसके अलावा एसएंडपी 500 इंडेक्स 22.8 अंक यानि करीब 1 फीसदी गिरकर 2,409.75 के स्तर पर बंद हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News