अमेरिका बना Gold Magnet: US में सोने की मांग ने बदला वैश्विक ट्रेंड, एशिया से भारी मात्रा में हो रही आपूर्ति

punjabkesari.in Wednesday, Feb 05, 2025 - 11:41 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः दुनियाभर के बुलियन बैंक एशियाई बाजारों जैसे दुबई और हांगकांग से बड़ी मात्रा में सोना अमेरिका भेज रहे हैं। इसका मुख्य कारण है अमेरिकी सोने के वायदा (Comex) और हाजिर (Spot) कीमतों के बीच का भारी प्रीमियम, जिससे बैंकों को शानदार मुनाफा कमाने का मौका मिल रहा है।

परंपरा से उल्टा ट्रेंड

आम तौर पर पश्चिमी देशों से चीन और भारत जैसे एशियाई देशों में सोने की आपूर्ति की जाती है, क्योंकि यही दुनिया के सबसे बड़े उपभोक्ता बाजार हैं, जो वैश्विक खपत का लगभग आधा हिस्सा रखते हैं लेकिन इस बार स्थिति उलट गई है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा प्रस्तावित आयात शुल्क को लेकर चिंता के कारण पिछले कुछ महीनों में Comex वायदा कीमतें हाजिर कीमतों से कहीं ऊपर पहुंच गई हैं। इससे अर्बिट्राज (कीमतों के अंतर से लाभ कमाने का अवसर) का शानदार मौका बना है।

बाजार की स्थिति

सिंगापुर स्थित एक बुलियन डीलर ने कहा, "एशिया में सोने की मांग लगभग गायब हो गई है क्योंकि कीमतें आसमान छू रही हैं। वहीं, अमेरिका में मुनाफे का बेहतरीन मौका है, इसलिए ज्यादातर बैंक Comex डिलीवरी के लिए सोना भेज रहे हैं।"

Comex के स्टॉक में 80% की वृद्धिः नवंबर के अंत से अब तक Comex में सोने का स्टॉक लगभग 80% बढ़ गया है, जो 13.8 मिलियन ट्रॉय औंस (वर्तमान कीमतों पर $38 अरब से अधिक) तक पहुंच गया है।
प्रीमियम में जबरदस्त अंतर: Comex वायदा कीमतें सोमवार को हाजिर कीमतों से लगभग $40 ज्यादा थीं, जबकि भारत में $15 तक की छूट और चीन में लगभग $1 की छूट देखी गई।

भारत और दुबई से भी हो रही आपूर्ति

मुंबई के एक बुलियन डीलर के अनुसार, एशिया से अमेरिका तक सोना भेजने की लागत बहुत कम है, जबकि Comex प्रीमियम के कारण मुनाफा काफी ज्यादा है।

उन्होंने बताया कि एक प्रमुख बुलियन बैंक ने पिछले हफ्ते भारत के कस्टम-फ्री जोन में रखा सोना भी अमेरिका भेज दिया। सामान्य तौर पर ये बैंक सोना भारत में रखकर मांग के अनुसार टैक्स भरकर बाजार में उतारते हैं लेकिन मौजूदा स्थिति में, मांग कम होने के कारण सोने को टैक्स दिए बिना ही अमेरिका भेजा जा रहा है।

दुबई के एक डीलर ने कहा, "दुबई, जो आमतौर पर भारत के लिए सोने की आपूर्ति का बड़ा केंद्र है, वहां से भी अब अमेरिका के लिए सोना भेजा जा रहा है। इस समय अमेरिका दुनिया के लिए सोने का मैग्नेट बन गया है, जो हर जगह से सोना खींच रहा है।"

क्या वाकई बुलियन संकट?

हालांकि अमेरिका में सोने की तेजी से बढ़ती मांग और आयात में इजाफा एक बुलियन संकट का संकेत दे सकता है लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि यह स्थिति अस्थायी है और मुनाफे के अवसरों से प्रेरित है, न कि किसी वास्तविक संकट से।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News