US फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में की बढ़ौतरी

punjabkesari.in Thursday, Jun 14, 2018 - 09:58 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने बुधवार रात को ब्याज दरों में बढ़ोतरी की की घोषणा की है। फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी का ऐलान किया है। बढ़ोतरी के बाद अमेरिका में अब ब्याज की दर 1.75 फीसदी से बढ़कर 2 फीसदी तक हो गई है।

PunjabKesari

2018 में दूसरी बार बढ़ाई ब्याज दरें
2018 में बैंक ने दूसरी बार ब्याज दरें बढ़ाई हैं, इससे पहले मार्च में दरों में बढ़ोतरी का फैसला लिया गया था। बैंक ने दोबारा ब्याज दरें बढ़ाने के बाद ऐसे संकेत भी दिए हैं कि इस साल दो बार और ब्याज दरें बढ़ाई जा सकती हैं। इस बढ़ोतरी के बाद बुधवार को ही अमेरिकी शेयर बाजार में गिरावट आई है, अमेरिकी बाजार डाओ जोंस 119.53 अंक की गिरावट के साथ 25201.20 पर बंद हुआ है।

PunjabKesari

मजबूती की राह पर US इकोनॉमी
फेड चेयरमैन जेरोम एच पॉवेल ने कहा कि यूएस इकोनॉमी मजबूती से आगे बढ़ रही है। अमेरिका में बेरोजगारी घटी है और लोगों के खर्च करने की क्षमता बढ़ी है। अमेरिका में 2018 के लिए 2 फीसदी महंगाई दर का अनुमान है। जबकि 2018 में यूएस में 2.8 फीसदी ग्रोथ की उम्मीद है। फेडरल रिजर्व को इस साल 2 बार और 2019 में 3 बार दरें बढ़ने की उम्मीद है।

PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News