US फेडरल रिजर्व ने बढ़ाई ब्याज दरें

punjabkesari.in Thursday, Sep 27, 2018 - 10:10 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने बुधवार रात को ब्याज दरों में बढ़ोतरी की घोषणा की है। फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में 0.25 फीसदी का इजाफा किया है। बढ़ोतरी के बाद अमेरिका में ब्याज दरें 2-2.25 फीसदी हो गई हैं। बढ़ोतरी के बाद फेड की दरें अप्रैल 2008 के स्तर पर पहुंच गई हैं। इसके साथ फेड ने 2019 में 3 बार ब्याज दरों में बढ़ोतरी का संकेत दिया है।

PunjabKesari

ग्रोथ आउटलुक बढ़ाया
फेड ने कहा महंगाई दर में तेजी की संभावना कम है। वहीं यूएस फेड ने इकोनॉमिक ग्रोथ आउटलुक बढ़ाया है। 2018 के लिए ग्रोथ का अनुमान 2.8 फीसदी से बढ़ाकर 3.1 फीसदी किया है। 2019 के लिए अनुमान 2.4 फीसदी से बढ़ाकर 2.5 फीसदी किया। 2020 के लिए जीडीपी अनुमान 2 फीसदी पर कायम रखा।

PunjabKesari

2019 में 3 बार बढ़ोतरी का अनुमान जताया
यूएस फेड ने 2019 में दरों का अनुमान 2.7 फीसदी से बढ़ाकर 2.9 फीसदी किया है। अगले साल तीन बार ब्याज दरों में बढ़ोतरी का अनुमान जताया। उन्होंने कहा कि 2020 तक ब्याज दरें बढ़कर 3.4 फीसदी हो सकती है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News