US ने दी चाइनीज कंपनी Huawei को राहत, 90 दिन तक टाला बैन

punjabkesari.in Tuesday, May 21, 2019 - 12:39 PM (IST)

वाशिंगटनः अमेरिका के अधिकारियों ने चीन की प्रौद्योगिकी कंपनी हुवावे पर लगाई गई रोक के फैसले को फिलहाल 90 दिन के लिए स्थगित कर दिया है। उसका कहना है कि भारी परेशानियों को रोकने के लिए समय दिया जाना चाहिए। हालांकि, देरी की वजह से बैन के फैसले पर असर नहीं पड़ेगा।

ट्रंप प्रशासन के वाणिज्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी में कहा गया है कि यह स्थगन अस्थाई है और इससे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनजर कंपनी पर लगाई गई रोक के फैसले में कोई बदलाव नहीं आएगा। ट्रंप प्रशासन के इस फैसले से अमेरिका और चीन की प्रौद्योगिकी कंपनियों पर गहरा प्रभाव होगा। इसके बदले वह हुवावे को अस्थाई लाइसेंस प्रदान करेगा जिससे कि वह अमेरिकी कंपनियों के साथ व्यावसाय को जारी रख सकें। 

PunjabKesari

वाणिज्य मंत्री विल्बर रॉस ने कहा कि ‘‘अस्थाई सामान्य लाइसेंस से आपरेटरों को व्यवसाय जारी रखने के लिए दूसरी व्यवस्था करने का समय मिल जाता है और विभाग जरूरी सेवाओं के लिए हुवावे के उपकरणों पर निर्भर अमेरिकी और विदेशी दूरसंचार कंपनियों के लिए उपयुक्त दीर्घकालिक उपाय कर सकेगा।'' संक्षेप में कहा जाए तो यह लाइसेंस दूरसंचार सेवा प्रदाताओं को मौजूदा हुवावे मोबाइल फोन और ग्रामीण ब्रांडबैंड नेटवर्क को जारी रखने की सुविधा देगा। उधर, हुवावे के संस्थापकों ने बीजिंग में कहा है कि अमेरिका कंपनी की ताकत को कम आंक रहा है।

PunjabKesari

हुवावे के संस्थापक रेन झेंगफई ने कंपनी पर रोक लगाने के अमेरिका के प्रयासों के समक्ष कड़ा रुख अपनाते हुए कहा है कि अमेरिका कंपनी की ताकत को कम आंक रहा है। सीसीटीवी के मुताबिक रेन ने कहा, ‘‘अमेरिका के राजनीतिज्ञों के मौजूदा व्यवहार से लगता है कि वह हमारी ताकत को कम आंक रहे हैं।'' उन्होंने कहा कि हुवावे के 5जी पर कोई असर नहीं होगा। जहां तक 5जी प्रौद्योगिकी की बात है अगले दो से तीन साल तक कोई हुवावे के बराबर नहीं पहुंच पाएंगे।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News